1059 लोगों की मौत: एक दिन में कोरोना के 1,27,952 नए मामले आए सामने.... पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम.... बीते 24 घंटे में कोरोना से 1059 लोगों की मौत....

1059 लोगों की मौत: एक दिन में कोरोना के 1,27,952 नए मामले आए सामने.... पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम.... बीते 24 घंटे में कोरोना से 1059 लोगों की मौत....

...

नई दिल्ली। नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आ गया है। अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है। भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं। वहीं रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में 2,30,814 लोग  कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है। देश में अब तक 73.79 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 16,03,856 परीक्षण किए गए हैं। 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 169 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 47 लाख 53 हजार 81 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 169 करोड़ 98 लाख 17 हजार 199 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 लाख 31 हजार 648 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 114 हो गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 30 हजार 814 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 79 हजार 2 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2272 नए कोविड-19 मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई। वहीं, एक दिन यानी 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,429 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

 जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,429 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,43,891 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,702 पहुंच गयी। अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 607 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 822 नये मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 266 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि जम्मू जिले में 228 नये मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,080 हो गयी है, जबकि अब तक 4,15,109 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 2113 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2113 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,36,435 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 127 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।