मोक्ष प्राप्ति के लिए पति ने की पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, फिर खुद ने भी लगा ली फाँसी….सुसाइड नोट में लिखा - ये दुनिया उसके लायक नहीं, यहां पर काफी राक्षसी प्रवृति के इंसान….

मोक्ष प्राप्ति के लिए पति ने की पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, फिर खुद ने भी लगा ली फाँसी….सुसाइड नोट में लिखा - ये दुनिया उसके लायक नहीं, यहां पर काफी राक्षसी प्रवृति के इंसान….

.......

हिसार 20 दिसम्बर 2021। हरियाणा के हिसार में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या व आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है। मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला। सुबह जब लोगों ने रमेश नाम के शख्स का शव बरवाला रोड पर देखा तो सोचा कि किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हुई है।

जब ग्रामीण रमेश के घर वालों को ये खबर देने के लिए गए तो रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और एक बेटे का शव भी घर के अंदर खून से लथपथ पड़े मिले। मरने वालों में रमेश कुमार की उम्र 35 साल, पत्नी सुनीता की उम्र 38 साल, बेटी अनुष्का 14 और दूसरी बेटी दीपिका की उम्र 13 साल बताई जा रही है। एक बेटा केशव था जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। अचनाक पूरे परिवार की मौत से अग्रोहा गांव में सनसनी फैल गई।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था। सुबह गांव वालों ने उसका शव बरवाला रोड़ पर पड़ा हुआ देखा। रमेश के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी व्हीकल की चपेट में आया है। जब गांव वाले इस बात की सूचना देने के लिए रमेश के घर गए तो घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब गांव वासी अंदर गए तो देखा कि रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां व बेटे का शव भी घर के अंदर पड़े थे। पूरे घर में खून बिखरा हुआ था व सभी के सिर पर भारी हथियार से चोट मारी गई थी।

डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि घर के अंदर कमरे के अंदर कमरा बना हुआ है। जिसके अंदर से एक बेड पर मां-बेटा व दूसरी खाट से दोनों बेटियों के शव बरामद हुए हैं। चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है।

सुसाइड नोट में लिखा कि मैं रमेश पेंटर अपने अपने पूरे परिवार को खत्म कर रहा हूं। यह अग्रवाल पुलिस को बता दें। स्‍वजनों ने बतायसा कि वह सन्यासी बनना चाहता था शादी के बाद भी उसने कई बार सन्यास लेने का प्रयास किया लेकिन घर वालों के दबाव में आकर बैठे सन्यास नहीं ले सका। परिवार के लोगों ने बताया कि उसने कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया। लेकिन परिवार के लोगों ने रोक लिया बीते दिनों से वह संन्यास लेने लेने की छटपटाहट में तड़प रहा था। इसलिए उसने यह जिन्होंने कदम उठाया और नोट में भी यह लिखा है कि उसके रास्ते में उसके बीवी बच्चे आ रहे थे और वह संन्यास लेना चाहता था।

लेकिन इनको छोड़कर वह संन्यास नहीं ले सकता था। इसलिए उसने पहले इनको मारा है और फिर खुद को समाप्त किया है। मौके पर डीआईजी बलवान सिंह राणा डीएसपी नारायण चंद्र फॉरेंसिक टीम मुआयना कर रही है। बता दें कि रमेश पर्यावरण प्रेमी भी था। गौरया व अन्‍य तरह के जीवों को भी पालता था। परिवार के लोगों की मानें तो रमेश शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति का था।

पुलिस को रमेश के घर से एक डायरी मिली है जिसमें उसने लिखा है कि उसका इस दुनियां में मन नहीं लग रहा है। ये दुनिया उसके रहने के लायक नहीं है, यहां पर काफी राक्षसी प्रवृति के इंसान रहते हैं। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का क्या होगा। वह उनसे बहुत प्यार करता है। घटना के बारे में भी उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि घटना की रात को उसने खीर बनाई थी जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी।

जब रात को सब लोग नशे में सो गए तो रात को 2 बजे उसने सिर में कुदाल मारकर सोते हुए सभी की हत्या कर दी। परिवार जनों की हत्या के बाद रमेश ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन करंट नहीं लगा। इसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कटकर जान देने के लिए लाइन की तरफ गया। रास्ते में उसने बरवाला रोड पर अज्ञात वाहन को टक्कर मारकर जान दे दी