Sex Racket Exposed : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…इन राज्यों से लाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…

Sex Racket Exposed हरियाणा के हिसार में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ हैं। Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted, deals were done through WhatsApp and Facebook

Sex Racket Exposed : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…इन राज्यों से लाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…
Sex Racket Exposed : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा…इन राज्यों से लाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई…

Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted

Sex Racket Exposed हरियाणा के हिसार में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ हैं। जहाँ पुलिस ने तीन होटलों पर रेड मारकर देह व्यापार का धंधा करवाने वाले होटल मालिकों को पकड़ा है। अलग-अलग थानों में 8 लोगों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए है। आरोपी होटल मालिक बाहर से लड़कियां मंगवाकर उसने देह व्यापार करवाते थे।(Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted)

 

पुलिस ने तीनों मामलों में बोगस ग्राहक बनाकर भेजे और हस्ताक्षर शुदा नोट भी आरोपियों से बरामद कर लिए। पहले मामले में डीएसपी अशोक कुमार को सूचना मिली कि रैड स्क्वायर मार्केट स्थित होटल 7 डेज में होटल मैनेजर दिनेश कुमार अपने साथी होटल मालिक मितु उर्फ मितलेश अग्रवाल, अपने दोस्त मोंटी के साथ मिलकर बाहर से लड़कियां लाकर होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाते हैं। जिसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर वहां पहुंचीं और सूचना पुख्ता होने बाद रेड मारकर कार्रवाई की गई।(Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted)

 

वहीं दूसरे मामले में डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि वह सिविल लाइन हिसार अपने कार्यालय से रेजिडेंस पी एल ए हिसार आ रहा था। जब फव्वारा चौक हिसार पर पहुंचा तो मुखबिर ने सूचना दी कि सेंट माल होटल रोज गोल्ड BR कॉलोनी हिसार का मालिक संदीप कुमार दिल्ली, बिहार,बंगाल, यूपी से लड़कियां लाकर अपने होटल में जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। एक रेड पार्टी तैयार की गई। साथ ही एएसआई रामफल हिसार को सिविल कपड़ों में बोगस ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया। जिसके बाद रेड मारकर मालिकों को धार दबोचा।(Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted)

 

वहीं तीसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि होटल विक्टोरिया नजदीक रेलवे स्टेशन का मैनेजर सुनील कुमार वासी गांव गंगा जिला सिरसा अपने मालिक रितेश पाहुजा व बिल्डिंग मालिक शुभम मित्तल के साथ मिलकर बाहर से लड़कियां लाकर होटल की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। डीएसपी ने अपने गनमैन दशरथ को सिविल कपड़ों मे बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। और सूचना सही होने के बाद रेड मार दी।(Sex Racket Exposed: Sex racket running in the hotel was busted)