नेशनल लोक अदालत में 163 प्रकरणों में सुनवाई की गई एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में 139 प्रकरणों में 713952 की वसूली की गई

नेशनल लोक अदालत में 163 प्रकरणों में सुनवाई की गई एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में 139 प्रकरणों में 713952 की वसूली की गई
नेशनल लोक अदालत में 163 प्रकरणों में सुनवाई की गई एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में 139 प्रकरणों में 713952 की वसूली की गई

नेशनल लोक अदालत का आयोजन वाड्रफनगर व्यवहार न्यायालय में संपन्न
  
बलरामपुर -
  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 12.11.2022 को  किया गया  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर  सिराजुद्दीन कुरैशी  महोदय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर,  सचिव  रेशमा बैरागी  महोदया के  मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष  सतीश कुमार खाखा महोदय  के अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया,  नेशनल लोक अदालत में 163 प्रकरणों में सुनवाई की गई तथा प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में 139 प्रकरणों में 713952 की वसूली की गई।


इसके साथ साथ राजस्व विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा व मुआवजा चेक का वितरण किया गया तथा साथ ही वन विभाग द्वारा कृषकों को मुआवजा चेक प्रदान किया गया।


साथ ही  कई तरह की सुविधाएं भी पक्षकारों को प्रदान की गई जिसमें निशुल्क चिकित्सा परीक्षण द्वारा बहुत से लोगों ने लाभ उठाया निशुल्क दवाई वितरण किया गया  साथ ही नाश्ता और खाना का भी प्रबंध किया किया गया था।


इस दौरान एसडीएम महोदय  दीपक निकुंज, एवम नायब तहसीलदार एम डी खान , अधिवक्ता एच पी यादव, के एन यादव, आर बी पटेल, आर पी कनौजिया, कंचनलता कुशवाहा,  के बी पटेल, एस के पटेल, अखंड यादव, विधाता कुशवाहा, पीएलवी नेहा कुशवाहा न्यायालय कर्मचारी,  तथा बैंक विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग,विद्युत विभाग, नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।