CG BEMETARAनाती ही निकला, नाना का कातिल...बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने टेमरी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई NAYABHARAT.LIVE

CG BEMETARAनाती ही निकला, नाना का कातिल...बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने टेमरी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई NAYABHARAT.LIVE

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 10.01.2022 को प्रार्थी अशोक साहू पिता मीलू साहू उम्र 48 साल साकिन टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2022 को सुबह 07 बजे इसकी लडकी ने बताई कि दादाजी अपने घर के परछी में पडा हुआ है तब प्रार्थी तत्काल जाकर देखा तो इसके पिताजी मीलू साहू परछी में चित अवस्था में लहुलुहान पडा था जिसकी मृत्यु हो गई थी परछी के फर्स पर बहुत अधिक मात्रा में खुन फैला हुआ था तथा सोने के कमरा, दिवाल, फर्स, खाट में लगे मच्छरदानी तथा बिस्तर के कपडों पर जगह जगह बहुत अधिक खुन फैला हुआ था कमरा पुरी तरह अस्त व्यस्त था शव के पास जाकर देखा तो सिर पर कई जगह धारदार हथियार से गंभीर प्राणघातक जानलेवा चोट के निशान दिखाई दे रहे थे खुन परछी व कमरे में फैला था चेहरे, दोनो कान ,गर्दन, पीठ, हाथ, पेट में भी गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। परछी से लगे हुए मुख्य दरवाजे के पास एक लोहे की टंगिया पडी हुई थी जिसका बेठ बीच से टुटा हुआ था, टंगिया में खुन लगा हुआ था। कि दिनांक 09,10.01.2022 के मध्यरात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके पिताजी मीलू साहू के घर अंदर प्रवेश कर टंगिया से प्राणघातक हमला कर सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर दिया है तथा घर के आंगन में रखी एक टी. वी. एस एक्सल मोपेड पुरानी स्तेमाली कीमती करीबन 10,000 रुपये को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 302,449,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

        घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन एवं थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मुआयना करने पर मृतक की हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दे रहा था  तथा यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया गया है। 
           मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी नांदघाट विपिन रंगारी, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले व थाना नांदघाट स्टाफ, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक एवं उनके टीम को अज्ञात हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया। उपरोक्त टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुए तकनिकी सहायता से मूल आरोपी के संबंध में पतासाजी किया गया।
         ततपश्चात हत्या के उपरोक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान तकनीकि जानकारी एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं ग्राम टेमरी में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। 
       पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना। पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 09.01.2022 को अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर कमरा में रखे लोहे की पेटी से चांदी का एक जोड़ी लच्छा को भी चोरी कर लिया गया है।

        पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर दिनांक 16.01.2022 को संदेही सुदर्शन साहू से पुछताछ करने पर बताया कि वह घटना दिनांक 09.01.2022 को रविवार होने से रायपुर भनपुरी स्थित मकान में ही रहना वहा से और कही नही जाना  बताया प्रकरण में टेकनिकल टीम की मदद से दिनांक 20.01.2022 को पुनः संदेही सुदर्शन साहू को विश्वास में लेकर वैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ किए जाने पर मृतक मीलूराम साहू की हत्या करना स्वीकार किया। और बताया कि करीबन 03 माह पूर्व अपने नाना (मृतक) के पास ग्राम टेमरी आया था मृतक से जमीन बंटवारे व पैसे की मांग किया था मृतक द्वारा मना करने पर इसे बहुत बुरा लगा तब से अपने नाना की हत्या करना चाह रहा था। घटना दिनांक को मृतक की पत्नि बाहर गई थी इसकी जानकारी होने पर आरोपी मौका पाकर नाना की हत्या की योजना बनाकर रायपुर से बस से टेमरी आया और रात अधिक होने से मृतक के घर का जाली तार से कुदकर घर अंदर प्रवेश कर आंगन में रखे टंगिया से अपने नाना (मृतक) के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार प्राणघातक चोट पहुचाकर हत्या करना बताया। 
          हत्या के बाद कमरे में रखे एक पाकेट डायरी, एक जोडी चांदी के लच्छा एवं आंगन में रखे टी.वी.एस. एक्सल मोपेड क्रमांक सी.जी. 22 एस. 4159 को चोरी कर ग्राम नारायणपुर होकर भाटापारा की ओर जाना, टी.वीएस एक्सल की वजह से पकडे जाने की डर से शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पुल के बहते पानी में टी.वी.एस एक्सल को फेंक देना एवं ट्रक मे लिफ्ट लेकर भनपुरी रायपुर स्थित मकान पहुचना तथा चोरी किये गये एक जोडी चांदी की लच्छा, पाकेट डायरी व घटना के समय पहने जैकेट, शर्ट, पैंट एवं जुता जिसमें खुन का दाग लगा हुआ है को अपने कमरा अंदर आलमारी में छिपा कर रखना बताया ।   
      आरोपी सुर्दशन साहू द्वारा घटना के समय पहने कपडे एवं मीलूराम साहू के घर से चोरी किये गये एक जोडी चांदी का लच्छा एवं पाकेट डायरी, घटना के समय रखे विवो एंड्राईड मोबाईल को जप्त किया गया । प्रकरण  में आरोपी सुदर्शन साहू द्वारा अपने नाना मीलूराम साहू की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से टी.वी.एस. एक्सल को शिवनाथ नदी के सेमरियाघाट के बहते पानी में फेंक देना पाये जाने से प्रकरण में धारा 201 भादवि जोडी गई ।
          आरोपी सुदर्शन साहू पिता केशव साहू उम्र 31 साल ग्राम फरहदा थाना भाठापार ग्रामीण जिला बलौदा बाजार, हाल रामेश्वर नगर भनपुरी वार्ड नम्बर 05 रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.01.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।  
       उपरोक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी, निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया सायबर सेल प्रभारी बेमेतरा, उनि घनश्याम चिण्डा, सउनि कमलेश पाल, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक सायबर सेल, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांण्डले, गोपाल ध्रुव, आरक्षक संजय साहू, प्रताप सिंह यादव, योगेश यादव, विक्रम सिंह, लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रहा।