देश के प्रसिद्ध गायक मुख्तार शाह पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन के निवास...




देश के प्रसिद्ध गायक मुख्तार शाह पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन के निवास
जैन परिवार ने गोल्डन वाइस आफ मुकेश मुख्तार शाह का आत्मिय स्वागत किया
जगदलपुर : विदित हो की शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे मुख्तार शाह एवं उदघोषिका विधि जैन का विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने निज निवास पर आत्मिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यह हमारे शहर के लिए गर्व का विषय है की देश के प्रसिद्ध गायक मुख्तार शाह का शहर आगमन हुआ है जिससे की शहर के गायन प्रतिभाओं को सीखने का अवसर मिलेगा।
प्रसिद्ध गायक मुख्तार शाह एवं उनकी टीम ने इस आत्मिक स्वागत सत्कार के लिए जैन परिवार का आभार व्यक्त किया एवं कहा की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जिस आत्मिकता से स्वागत किया है उसके लिए वे और उनकी टीम आभारी हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पारिवारिक सदस्यों के अलावा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।