CG:बेमेतरा खाद्य विभाग ने 3 हजार परिवार को नया मुखिया बनाकर, किया राशन कार्ड का आबंटन, नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर खादय विभाग में चल रहा मनमानी

CG:बेमेतरा खाद्य विभाग ने 3 हजार परिवार को नया मुखिया बनाकर, किया राशन कार्ड का आबंटन, नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर खादय विभाग में चल रहा मनमानी

संयुक्त परिवार के अन्य सदस्यों के नाम अलग अलग राशन कार्ड जारी करने के नाम पर जमकर उगाही 

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग मुखिया बनाकर नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर बेमेतरा खाद्य विभाग राजधानी के प्रशासनिक सूबे में जन चर्चा का विषय बने हुए हैं गौरतलब हो कि बीते जून 2021 से अब तक तकरीबन 5000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं इसमें से लगभग 3000 परिवार को जिनको पूर्व से ही संयुक्त परिवार के नाम पर विभाग से जारी राशन कार्ड वाले परिवार के अन्य आश्रित सदस्यों को पृथक कर राशन कार्ड में मुखिया घोषित कर नया राशन कार्ड जारी किया गया है जानकारी के अनुसार यह खेल बीते जून महीने से शुरू हुआ है जो कि अनवरत जारी है 

एकाएक खाद्य विभाग के द्वारा इस तरह से पूर्व में शासन द्वारा जारी किए गए संयुक्त परिवार के अन्य सदस्यों को मुखिया घोषित करते हुए नया राशन कार्ड जारी करने के पीछे मंशा क्या है यह तो शासन प्रशासन और विभाग ही जानें मगर  नए-नए रोज राशन कार्ड बनाने का उप क्रम बेमेतरा जिला खाद्य विभाग में बेधड़क चल रहा है ,बीते जून 2021 में कुल राशन कार्ड की संख्या 216668 था जो कि आज की स्थिति में 221546 तक पहुँच चुका है इस आंकड़े में पूरे नवम्बर महीने में जारी नए राशन कार्ड शेष है ,विभाग के सरकारी पोर्टल में प्रदर्शित आंकड़े इस बात के गवाह बने हुए हैं, जून 2021 में 143 नए राशन कार्ड बनाए गए जुलाई महीने में 146 नए राशन कार्ड बनाए गए, अगस्त महीने में 394 नए राशन कार्ड बनाए गए, इसी प्रकार सितंबर महीने में 857 नए राशन कार्ड बन गए  अक्टूबर के महीने में सर्वाधिक 1223 नए राशन कार्ड बनाए गए और नए राशन कार्ड बनाने का काम विभाग में बदस्तूर जारी है,खाद्य विभाग के पोर्टल, खादय एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 एवं छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण, आदेश 2016 के अंतर्गत जारी राशन कार्ड का विवरण ब्लॉक वार 

बेमेतरा विकासखंड में 9643 अंतोदय 344 निराश्रित 38253 प्राथमिकता एवं 64 निशक्तजन तथा एपीएल सामान्य परिवार के 5336 इस प्रकार से कुल 53642 लोगों को राशन कार्ड जारी है

बेरला विकास खंड में 7560 अंत्योदय निराश्रित के 315 प्राथमिकता 34712 निशक्तजन के 86 एवं एपीएल सामान्य परिवार के 4897 इस प्रकार से योग 47570 राशन कार्ड है

नवागढ़ विकासखंड में अंतोदय के 11580 निराश्रित के 1095 का प्राथमिकता में 32556 कार्ड निशक्तजन के 88 कार्ड तथा एपीएल सामान्य परिवार के 7183 इस तरह से कुल 52502 राशन कार्ड जारी है

इसी प्रकार साजा विकास खंड में 8155 अंत्योदय, निराश्रित के 1250 प्राथमिकता में 31387 निशक्तजन के 34 तथा एपीएल सामान्य परिवार के 6327 इस तरह से कुल 47153 कार्ड जारी है

पूरे जिले में अंत्योदय के 36940 राशन कार्ड निराश्रित के 3004  राशन कार्ड प्राथमिकता वाले 136908 राशन कार्ड निशक्तजन के 272 एपीएल सामान्य परिवार के 23743 राशन कार्ड तथा पूरे जिले में 200867 राशन कार्ड जारी है

नगरी निकाय में जारी किए गए राशन कार्ड के आंकड़े

बेमेतरा जिले में एक नगरपालिका तथा सात नगर पंचायत है नगरीय क्षेत्र में जारी किए गए राशन कार्ड के आंकड़े  इस तरह से है

बेरला नगर पंचायत में अंतोदय के 250 का निराश्रित के 20 प्राथमिकता के 908 तथा 1 राशन कार्ड निशक्तजन एवँ एपीएल सामान्य परिवार की 311 इस तरह से कुल 1490 राशन कार्ड है नगर पंचायत परपोड़ी में अंतोदय के 173 निराश्रित के 38 प्राथमिकता वाले 535 राशन कार्ड तथा निशक्त जन के 5 एवं एपीएल सामान्य परिवार के 204 कुल 955 राशन कार्ड है
 
नगर पालिका बेमेतरा में अंतोदय के 1437 निराश्रित 85  प्राथमिकता वाले 4774 तथा निशक्तजन के 2 एपीएल सामान्य परिवार के 2120 राशन कार्ड इस तरह कुल 8418 राशन कार्ड जारी है 

नगर पंचायत साजा में निराश्रित के 16 राशन कार्ड अंतोदय के 147 प्राथमिकता वाले 760 कार्ड निशक्तजन के एक कार्ड एपीएल सामान्य परिवार के 526 कुल 1450 राशन कार्ड जारी है 

नगर पंचायत नवागढ़ में अंतोदय के 624 निराश्रित राशन कार्ड 25 प्राथमिकता वाले 1621 निशक्तजन 4  तथा एपीएल सामान्य परिवार को 494 इस प्रकार से इस नगरीय क्षेत्र में कुल 2768 राशन कार्ड जारी है 

थानखम्हरिया नगर पंचायत में अंत्योदय के 131 निराश्रित के कुल 24 कार्ड  प्राथमिकता वाले राशन कार्ड 1759 निशक्तजन को 4 राशन कार्ड एपीएल सामान्य परिवार को 506 इस नगरी क्षेत्र में कुल 2424 राशन कार्ड है

नगर पंचायत मारो में अंतोदय के 319 निराश्रित के 5 प्राथमिकता वाले 1019 तथा निशक्त जन के  2  इस तरह से एपीएल सामान्य परिवार के 158 इस तरह से नगरीय क्षेत्र मारो में कुल 1503 राशन कार्ड जारी है

देवकर नगर पंचायत क्षेत्र में अंत्योदय 88 राशन कार्ड निराश्रित वाले 100 राशन कार्ड प्राथमिकता वाले 1165 राशन कार्ड निशक्तजन के 5 राशन कार्ड एपीएल सामान्य परिवार के 316 इस प्रकार से 1671 कुल  राशन कार्ड है 
इस तरह से जिले के  नगरीय क्षेत्र में अंत्योदय के 3169 निराश्रित के कुल 313 प्राथमिकता वाले 12538 निशक्त जन 24 एपीएल सामान्य परिवार के 4635 और कुल नगरीय क्षेत्र में 20679 राशन कार्ड जारी है