हॉट मिक्स प्लांट एवं क्रशर प्लांट को बंद कराने हेतु नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन




सुकमा. जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 व 02 में संचालित हॉट मिक्स प्लांट एवं क्रशर प्लांट को बंद कराने हेतु बुधवार को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम सुकमा नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अरुण सिंह भदौरिया, दिलीप पेद्दी, संजय सोड़ी, रमाकांत नायक, गोनल शंकर, राजेश दास, रमेश यादव, रोहित मिश्रा, राजेन्द्र कुलदीप, खेमलाल सिन्हा एवं अन्य उपस्थित रहे।
भाजयुमो ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि नगर पालिका सुकमा क्षेत्रान्तर्गत नियम विरुद्ध हॉट मिक्स प्लांट एवं क्रशर प्लांट ठेकेदारों द्वारा चलाया जा रहा है। जिससे वार्ड क्रमांक 01 व 02 के सभी नागरिक जहरीली गैस का शिकार हो रहे हैं। साथ ही उन्हें स्वास्थ्यगत तकलीफ भी हो रही है। अगर उक्त प्लांट को दस दिवस के भीतर बंद कर नगरीय क्षेत्र से बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मड़कम भीमा भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि वार्डवासियों की तकलीफ दिनबदिन बढ़ते जा रही है परन्तु जिम्मेदार इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दे रहे हैं। अगर हॉट मिक्स प्लांट को शीघ्र बंद नही किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भाजपा नेता मनोज देव ने कहा कि सुकमा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में चल रहे अवैध गिट्टी क्रसर खनन व डामर प्लांट के मामले में संज्ञान में लाने के लिए कलेक्टर के नाम नगर पालिका सुकमा के सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमे सुकमा में चल रहे अवैध क्रसर व डामर प्लांट को तत्काल से हटाने का मांग किया हैं। क्योंकि पिछले तीन महीनों में जितना लोग कोरोना वायरस से प्रभावित नही हुए होंगे उससे कई ज्यादा इन प्लांटों से निकलने वाले धुंए से हो रहे हैं। अगर समय सीमा पर कार्यवाही नहीं होनी की स्तिथि में भाजपा द्वारा इस मामले में उग्र आंदोलन किया जाएगा।