प्रत्येक विस्तारक विधानसभा क्षेत्र में फ़ौजी बनकर कार्य करे - रूपनारायण सिन्हा, सह प्रभारी, विस्तारक योजना




त्रिनेत्र और पंच परमेश्वर की हर बूथ में हो बैठक - राम प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी, विस्तारक योजना
प्रत्येक विस्तारक विधानसभा क्षेत्र में फ़ौजी बनकर कार्य करे - रूपनारायण सिन्हा, सह प्रभारी, विस्तारक योजना
जगदलपुर। भाजपा ज़िला कार्यालय में “विस्तारक योजना 2023” की संभागीय बैठक आहूत की गई ॥ इस बैठक में संभाग के सभी विधानसभा विस्तारक तथा लोकसभा विस्तारक उपस्थित हुये । बैठक में विशेष रूप से राम प्रताप सिंह पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा, एवं रूप नारायण सिन्हा पूर्व विभाग संगठन मंत्री भाजपा का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा । सभी विस्तारको से विधानसभा स्तर पर वृत्त पूछा गया, और उनसे सुझाव मंगाए गए ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राम प्रताप सिंह ने संभाग और जिलाध्यक्षों एवं विस्तारकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई ऊर्जा, नये उत्साह और नई उमंग के साथ आप लोग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करें । प्रत्येक शक्ति केन्द्रों के प्रभारी,संयोजक और सह संयोजक हमारे त्रिनेत्र है, उसी प्रकार सभी बूथों मे हमारे पंचपरमेश्वर के साथ आवश्यक बैठक करें । शक्ति केंद्र के सभी प्रभारियों को सक्रिय करना , एवं प्रत्येक बूथ मे जाकर बूथ का वेरिफ़िकेशन करना अत्यंत आवश्यक है ।बूथों को एबीसीडी के रूप में वर्गीकरण करें एवं सभी बूथ का अपग्रेड करने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योजना बनायें । हर बूथ में हमारी जीत सुनिश्चित करें और प्रयास करें कि हर बूथ में इक्कावन प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में पड़े ।
सह प्रभारी एवं पूर्व विभाग संगठन मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने विस्तारको से आह्वान किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में फ़ौजी बनकर कार्य करे। जिस प्रकार हर फ़ौजी युद्ध जीतने के लिए प्रयास करता है ,उसी प्रकार से आपको भी विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए फ़ौजी का जज़्बा लेकर प्रयास करना चाहिए। सभी लोग अपनी दैनंदिनी सुनिश्चित कर अपने अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति देते हुए संगठन के दिशा निर्देशानुसार कार्य करें ।
विस्तार योजना के संभागीय प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्रस्तावना में कहा कि यह संभागीय बैठक अब प्रत्येक दो माह में निश्चित की जाएगी। आप लोग सभी अपने कार्य का प्रतिदिन का डाटा डिजिटल पोर्ट में डालकर अपडेट रहें । एक दिवसीय बैठक का आभार प्रदर्शन ज़िलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने और बैठक का संचालन संजय पाण्डेय ने किया !
संभागीय बैठक में जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,दीपेश अरोरा रूपसाय सलाम, प्रदेश योजना के सदस्य समीर श्रीवास्तव तथा विस्तारक मनोजध्रुव,दौलत नाथ योगी, राजेश कलिहारी, वीरेंद्र साहू,धर्मेंद्र तिवारी,राकेश जोशी,सोमनाथ यादव, गोबिन्द सिंह ढिल्लन संतोष कौशिक,विरेश मिश्रा,अर्जुन खुंटे , एवं बाद पदाधिकारी सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, पंकज आचार्य, आशुतोष प्रसाद आचार्य, पिंटू साव ,योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर रिंकू शर्मा अभिलाष यादव आदि उपस्थित थे ।