विधायक रेखचंद जैन ने आंध्र प्रदेश में फंसे श्रमिक बंधको को छुड़ाने के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द छुड़वाने के दिए निर्देश

विधायक रेखचंद जैन ने आंध्र प्रदेश में फंसे श्रमिक बंधको को छुड़ाने के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द छुड़वाने के दिए निर्देश

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत - तीरथगढ़ के पेरमापारा एवं ग्राम पंचायत - मामडपाल के मुनगा विकासखण्ड - दरभा , थाना - दरभा के 15 श्रमिकों को श्रीमती कुमारी निवासी ग्राम थाना नलीपाका , तेलंगाना ने फोन करके काम का लालच देकर दिनांक 26.08.2021 को बुलाई एवं दिनांक 28.08.2021 को सभी को लेकर ओगोली , आन्ध्रप्रदेश लेकर गई और 29.08.2021 से काम में लगाया गया है । वहां 12 से 14 घण्टे काम करवाया जाता है ।

 

घर वापस आने की बात करने पर कमरे में बंद करके अमानवीय तरीके से मारपीट की जाती है

 इन सभी का मोबाईल , पैसा , आधार कार्ड खीच कर अपने पास रख लिया गया है । उक्त घटना की जानकारी रेखचंद जैन विधायक जगदलपुर विधानसभा को इन 15 श्रमिकों में से 4 लोग ( 1 ) नानी राम कश्यप ) रानू मण्डावी ( 3 ) सुकराम ( 4 ) मनकू ने बताया है ।

80किमी का सफर पैदल तय किया श्रमिको ने

ओगोली से भाग कर 80 कि.मी. तक पैदल आये और घर वालों को सूचना देने पर इन्हें बस के माध्यम से पैसा भेजा और घर वापस पहुंचे हैं ।

 

अभी भी 11 अन्य श्रमिक बंधक है

 

अन्य 11 श्रमिक ( 1 ) गोंचू पिता घुड़वा ( 2 ) पांडु पिता हिरमा ( 3 ) बली पिता राजू ( 4 ) रतु पिता मडडा ( 5 ) कुम्मा पिता घन्ना ( 6 ) कुम्मा पिता हिड़मा ( 7 ) जोगा पिता बोडडा ( 8 ) सुकमन पिता डोले ( ७ ) घनीराम पिता कोसा ( 10 ) बुधराम पिता सन्नू ( 11 ) पांडू पिता बोदा अभी तक बंधक है जिनके साथ रोज मारपीट की जा रही है । उनसे जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है एवं रात को कमरे में भूखा रखा जाता है । जिससे उनके जान को खतरा है ।

 

विधायक रेखचंद जैन ने इन 11 बंधकों को शीघ्र छुड़ावाने के लिये अविलंब कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के श्रम मंत्री शिव डहरिया एवं जिला प्रशासन से बात कर बंधक श्रमिको को छुड़वाने के लिए टीम गठित करवा कर जल्द से जल्द छुड़वाने के निर्देश दिया