NAGRI: तेंदुए के हमले से मृत छात्रा के परिजन को सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने दी सहायता राशि...

NAGRI: तेंदुए के हमले से मृत छात्रा के परिजन को सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने दी सहायता राशि...

धमतरी/ नगरी विकासखंड के ग्राम मुकुंदपुर (देवपुर) की कक्षा सातवीं की छात्रा पर पिछले दिनों तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे छात्रा की मृत्यु हो गई। छात्रा के परिजनों को तात्कालिक राहत देने के उद्देश्य से सिहावा विधायक एवं मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने 10 हजार रूपए की राशि विधायक स्वेच्छा निधि मद से उनकी माता श्रीमती सरस्वती मरकाम एवं पिता श्री देवनंद मरकाम को उक्त राशि प्रदान की। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि गुरुवार 23 सितम्बर को 12 वर्षीय कक्षा सातवीं में अध्ययनरत छात्रा पर तेंदुए ने हमला किया था।