CG:चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक बेमेतरा को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान अवार्ड

CG:चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक बेमेतरा को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान अवार्ड
CG:चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक बेमेतरा को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान अवार्ड

संजू जैन जिला संवाददाता 
नयाभारत.लाइव बेमेतरा
7000885784
9993505784

बेमेतरा:मिनी माता जयंती समारोह पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने प्रधान पाठक चन्द्रकला शर्मा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला वार्ड 12 बेमेतरा को उत्कृष्ट शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अपने समर्पित सेवा एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के माध्यम से विद्यालय विद्यार्थी एवं समाज के सर्वांगीण विकास हेतु विशिष्ट दक्षता का परिचय देते हुए राष्ट्रनिर्माण की दिशा में अनुकरणीय योगदान का उदाहरण प्रस्तुत किया है शिक्षा क्षेत्र में आपके अभिनव प्रयोग, नवाचार,एवं प्रेरक कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया है।2006से आज पर्यंत स्काउट गाइड में भी गाइडर के रुप में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य किये गये शाला विकास हेतु प्रयास कर अनुकरणीय योगदान दिया छत्तीसगढ़ शिक्षा स्तर पर राष्ट्रीय सेमिनार में कविता गीत प्रस्तुत किया