बेमेतरा:नवागढ़ में महाआरती एवं गंगा आरती में शामिल हुए संसदीय सचिव बंजारे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा.जिले के नवागढ़ मुख्यालय में आज शाम को महाआरती एवं गंगा आरती में शामिल हुए गुरूदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव इस दौरान उपस्थित मोंटु तिवारी विधायक प्रतिनिधि,रितेश शर्मा, नैना कुर्रे ,देवेंद्र साहू , प्रेम साहू अरमान साहू,हर्ष शर्मा,रितेश तिवारी, मुन्ना तम्बोली ,तुलसी बांधे ,सन्तोष बंजारे ,शिवम नामदेव ,लख्मीचंद जैन,गिरेन्द्र महिलांग,मधु राय,विकास दिवान सहित नगर पंचायत के सैकड़ों लोग.उपस्थित थे