CG BEMETARA:ग्राम परपोड़ा में मई माह में 540 प्राथमिकता कार्डधारी के चांवल गबन का मामला ...जिलाधीश व खाद्य अधिकारी के पास ग्रामीणों के द्वारा किया गया शिकायत..जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी समूह को बर्खास्त नही करना गंभीर कारणों को जन्म दे रही है...संचालनकर्ता -राज.राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह परपोड़ा..क्या है मामला पूरा पढिए खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परपोड़ा में गरीबो हक के चावल को संचालित समूह जिसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच संतोषी साहू है उनके ही समूह द्वारा मई माह में 540 प्राथमिकता कार्डधारी जिसमे लगभग 2300 व्यक्ति शामिल है जिनके लिए 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चावल भेजा गया था राशि मे लगभग 220000 रुपये गबन करने का गंभीर मामला सामने आया है ।परपोड़ा पंचायत में राज राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान में ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा कोरोना काल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल न देने के बार बार शिकायत आ रही थी जिसमे मई माह 2022 में प्राथमिकता कार्ड राशनधारी को गरीब कल्याण अन्न योजना में 5 किलो अतिरिक्त चावल को किसी भी हितग्राहियों को नही दिया गया ।हितग्राही अपने अतिरिक्त चावल देने के बात सेल्स मेन से कहते तो उनका जवाब रहता था कि आपके लिए खाद्य विभाग से इतना ही चावल आया है।हितग्राहियों के द्वारा जब मई माह में खाद्य विभाग से पता कर ऑनलाइन अपने कार्ड नंबर डालकर जब जांच किया गया तो पता चलता है वह अतिरिक्त चावल को नही दिया गया है।
*जिलाधीश व खाद्य अधिकारी के पास ग्रामीणों के द्वारा किया गया शिकायत*
चंदा बाई पति पंचु निषाद ,संगीता बाई पति दुर्गाराम धुर्वे,कुमारी बाई पति सीताराम साहू,पुष्पा बाई पति हेमसिंग साहू,जीवित बाई पति हेमू साहू,बिसंतीन बाई पति भीखाराम साहू,आरती ठाकुर पति भरत ठाकुर,अंजू राजपूत पति बिहारी राजपूत ,चिंता साहू,पूरन भुवन साहू,दुर्गाराम शिवारे ग्रामीणों के द्वारा जून माह में अपने कार्ड के फोटो कॉपी व मई माह में आबंटन की ऑनलाइन कॉपी की पुष्टि के साथ कलेक्टर व खाद्य विभाग व साथ ही साथ खाद्य विभाग के जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू के पास आवेदन कॉपी लेकर शिकायत किया गया और ग्रामीणों के द्वारा अधिकारी व जनप्रतिनिधि के पास कहा गया कि इस चीज का जल्द से जल्द जांच कर उक्त समूह को बर्खास्त कर सेवा सहकारी समिति मोहभट्टा में संलग्न किया जाए व उक्त समूह के ऊपर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।
*जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी समूह को बर्खास्त नही करना गंभीर कारणों को जन्म दे रही है*
जून माह के अंतिम में फ़ूड इंस्पेक्टर दलेस्वर साहू व मिश्रा जी के द्वारा ग्रामीणों के शिकायत के जांच के लिए ग्राम परपोड़ा पहुँचे जहाँ उन्होंने आवेदन कर्ता को एक एक कर बुलाकर उनके सामने में कॉपी के साथ जांच किया गया।साथ ही ग्राम के आवेदन कर्ता के अतिरिक्त अन्य प्राथमिकता कार्ड धारियों के कार्ड में जांच किया गया जिसमें चावल परपोड़ा में संचालित समूह द्वारा नही दिया गया है पाया गया।जांच रिपोर्ट बनाकर सारा चीज विस्तार से उत्लेखित करते हुए एस डी एम साहब के पास रिपोर्ट सौपा गया इस मामले में जब आवेदनकर्ता के द्वारा इस चीज के लिए एस डी एम आफिस में पता किया गया तो पता चला कि समूह राज राजेश्वरी द्वारा भी बयान दिया जा चुका है ।इनके बाद भी गरीब कल्याण हक के चावल को गबन कर दिया गया है ऐसे समूह को बर्खास्त नही किया गया गंभीर कारणों को धीरे धीरे जन्म दे रही है।
======
मामले को देखने के बाद कार्यवाही किया जायेगा
संदीप ठाकुर
अनुविभागीय अधिकारी बेरला
=======
*इस सम्बंध में ग्राम पंचायत परपोड़ा की महिला सरपंच सन्तोषी साहू से सम्पर्क किया गया तो उनकी जगह सरपंच पति और पंचायत उपसरपंच डोमन साहू ने बताया कि मैं अभी बाहर हूँ तो सरपंच से बात नही हो पायेगी। यह गलत बात है, मामले में विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही है, हितग्राहियों के राशन मामले में अधिकारी भी जांच कर लिए है।*
डोमन साहू
उपसरपंच परपोड़ा
========
*इस सम्बंध में ग्राम के वार्ड 14 के पंच सुनील राजपूत ने बताया कि "विगत मई माह में ग्राम पंचायत परपोड़ा के राज राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह के द्वारा केंद्र सरकार प्रदत्त गाँव के 540 हितग्राहियों को उनके हिस्से का राशन नही दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में एसडीएम व खाद्य विभाग में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया था, जिसमे ग्राम पंचायत की महिला सरपंच एवं समूह की अध्यक्षा पर गरीबों के हक़ के लाखों रुपये के राशन सामग्री गड़बड़ी का मामला निकला है किंतु अभीतक जिम्मेदार पर कोई कार्यवाही नही हुआ है, जो कि काफी गम्भीर विषय है।"*
सुनील राजपूत
पंच वार्ड 14