CG- चाची की हत्या: भतीजे ने सब्बल से पीट-पीट कर चाची को मार डाला... गुस्साए परिजनों का थाने में हंगामा... परिजनों ने आरोपी को थाने में पीटा... बोला- पागल बोलती थी चाची, इसलिए मार दिया.....

Chhattisgarh, Aunt Murder, Nephew Arrested, Nephew Killed The Aunt by Beating her with Sabbal Bilaspur Crime News: भतीजे ने चाची की हत्या कर दी। भतीजे ने सब्बल से विधवा चाची के पेट और सिर पर हमला कर दिया। नाराज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोपी बताया कि मृतिका आरोपी को पागल कहकर बुलाती थी इसलिए सब्बल से वार कर हत्या कर दिया।

CG- चाची की हत्या: भतीजे ने सब्बल से पीट-पीट कर चाची को मार डाला... गुस्साए परिजनों का थाने में हंगामा... परिजनों ने आरोपी को थाने में पीटा... बोला- पागल बोलती थी चाची, इसलिए मार दिया.....
CG- चाची की हत्या: भतीजे ने सब्बल से पीट-पीट कर चाची को मार डाला... गुस्साए परिजनों का थाने में हंगामा... परिजनों ने आरोपी को थाने में पीटा... बोला- पागल बोलती थी चाची, इसलिए मार दिया.....

Chhattisgarh, Aunt Murder, Nephew Arrested, Nephew Killed The Aunt by Beating her with Sabbal

 

Bilaspur Crime News: भतीजे ने चाची की हत्या कर दी। भतीजे ने सब्बल से विधवा चाची के पेट और सिर पर हमला कर दिया। नाराज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोपी बताया कि मृतिका आरोपी को पागल कहकर बुलाती थी इसलिए सब्बल से वार कर हत्या कर दिया।

 

मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर थाने का है। मुकेश पाटले उर्फ चिंटू के द्वारा अपने चाची सुरेखा पाटले को सब्बल से मारकर हत्या कर दिया। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी की गयी। लगातार पूछताछ व गहन तलाश कर आरोपी को भरवीडीह के जंगल से धर दबोचा गया। 

 

जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश के द्वारा बताया कि मृतिका सुरेखा पाटले आरोपी को पागल कहकर बुलाती थी इसलिए सब्बल से वार कर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। दिनांक 19.07.2022 को मान न्यायालय में पेस किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी मुकेश पाटले पिता मोहित पाटले उम्र लगभग 24 साल पता करैहापारा थाना रतनपुर है।