जीवों की हत्या कर अपना पेट भरना नरकगामी कार्य =आचार्य पंडित हेमंत पाण्डेय पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//ग्राम ओखर में चतुर्थ दिवस श्रीमद्भभागवत के पावन प्रसंग में वृंदावन धाम(मथुरा)से आए आचार्य पंडित हेमंत पाण्डेय जी ने बलिप्रथा को सर्वत्र अन्याय संगत बताया। ग्राम ओखर में सर्वहितार्थ आयोजित छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवम्बर से प्रारंभ होकर सात नवम्बर तक चल रही है। आयोजक समिति के सदस्यों में हरप्रसाद पाण्डेय, मनहरणलाल कौशिक, काशीराम रजक, बेदप्रसाद साहू, नारद लाल चौहान, धनीराम यादव (मन्नूयादव), संतोषकुमार साहू, देवेन्दकुमार साहू, महेतरूसाहू, रामायण लाल साहू, कमलेश्वर साहू, देवचरण यादव, श्रवणकुमार केंवट,विजयकुमार रजक, लक्ष्मीप्रसाद यादव(लल्लूयादव)सहित ग्रामवासी यज्ञ को सफल बनाने में योगदान दे रहें हैं। संगीतमय श्रीमद्भभागवत का रसास्वादन समस्त ग्रामवासी कर रहे हैं। भव्य मंच पर आकर्षक झांकी भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरा ग्रामवासी, समीप गाँव के लोगों ने आनन्द उठाया।