Yuki Tomoe Love Story: फैन ने किया ऐसा काम कि दिल बैठीं फेमस सिंगर, 27 साल बड़े शख्स से की शादी...
Yuki Tomoe Love Story: Fan did such a thing that famous singer got married, married 27 years old man Yuki Tomoe Love Story: फैन ने किया ऐसा काम कि दिल बैठीं फेमस सिंगर, 27 साल बड़े शख्स से की शादी




Amazing Love Story of Japani Pop Singer Yuki Tomoe:
मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का एक गाना है, “न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन. जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...” इस गाने में बताया जाता है कि प्यार में न उम्र की सीमा होती है और न ही कोई बंधन होता है, यहां सिर्फ मन देखा जाता है. एक ऐसी ही प्यार कहानी है जापान की पॉप स्टार युकी तोमो (Yuki Tomoe) की. युकी ने अपने से 27 साल छोटे शख्स से शादी की है और यह शादी भी कम फिल्मी नहीं है (Amazing Love Story)
2020 में किया था डेब्यू
'याहू' की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 में युकी तोमो ने एक आइडल ग्रुप में अपना डेब्यू किया. उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आई और लाखों लोग उनके फैन बन गए. इन्हीं लाखों में एक थे मित्सुओ. वह युकी की परफॉर्मेंस देख-देखकर उनके जबरा फैन बनते गए. वह उनसे एक बार मिलने का सपना देखते थे. वह युकी के हर कॉन्सर्ट में पहुंचते थे. जब युकी मशहूर हो रहीं थीं, तब उनकी उम्र 17 साल थी और मित्सुओ 44 साल के थे. (Amazing Love Story)
कुछ मुलाकात में ही युकी करने लगीं काफी भरोसा
मित्सुओ के हर कॉन्सर्ट में पहुंचने को युकी ने कुछ दिन बाद नोट किया. इसके बाद वह एक दिन मित्सुओ से मिलीं. उन्हें मित्सुओ की बातें अच्छी लगीं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. युकी तोमो ने मीडिया को बताया कि, 'मुझे लगता है कि मित्सुओ दूसरे फैन्स से अलग हैं. मैं उन पर विश्वास कर सकती हूं और अपनी परेशानियों के बारे में बता सकती हूं, जो मैं कभी किसी और से नहीं नहीं सकती.' (Amazing Love Story)
इस तरह हुई दोनों की शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई तो उसके कुछ दिन बाद ही मित्सुओ ने युकी तोमो के कॉन्सर्ट में जाना बंद कर दिया. जब युकी ने मित्सुओ को नहीं देखा तो काफी उदास हुईं. उन्होंने खुद ही मित्सुओ का एड्रेस ढूंढा और उनसे कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने मित्सुओ से मिलकर अपनी फीलिंग बताई. इसके बाद मित्सुओ ने भी तुरंत उन्हें प्रपोज कर दिया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. (Amazing Love Story)
पहले परिवार वाले नहीं थे तैयार
जब युकी के माता-पिता को यह पता लगा कि वह अपने से 27 साल बड़े शख्स से शादी करने जा रही हैं तो वह तैयार नहीं हुए, लेकिन बाद में युकी ने अपने परिवार को मना लिया. इसी साल अप्रैल में मित्सुओ और युकी ने शादी की. इस शादी का वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर भी शेयर किया है. (Amazing Love Story)