Fight Viral News: करना चाहता था कुछ और हो गया कुछ और, दुश्मन को मारी किक मगर टूट गई खुद की हड्डी, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...

Fight Viral News: Wanted to do something else, something else happened, kicked the enemy but broke his own bone, seeing the sight, you will not believe your own eyes- watch the video... Fight Viral News: करना चाहता था कुछ और हो गया कुछ और, दुश्मन को मारी किक मगर टूट गई खुद की हड्डी, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...

Fight Viral News: करना चाहता था कुछ और हो गया कुछ और,  दुश्मन को मारी किक मगर टूट गई खुद की हड्डी, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...
Fight Viral News: करना चाहता था कुछ और हो गया कुछ और, दुश्मन को मारी किक मगर टूट गई खुद की हड्डी, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखे वीडियो...

Fight Viral News :

 

नया भारत डेस्क : एक वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो एमएमए यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से जुड़ा हुआ है. इसमें फाइटर बॉक्सिंग और रेसलिंग के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स के दांव-पेंच का भी भरपूर इस्तेमाल करते हैं. वायरल वीडियो में फाइट के दौरान एक फाइटर की पैर की हड्डी टूट गई. गजब बात यह है कि उसने खुद ही अपने विरोधी पर पैरों से वार किया था और खुद रिंग में गिर पड़ा. उसकी पैरों की हड्डी दो हिस्सों में टूटकर लटक गई. वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया है. (Fight Viral News)

टूट गई पैर की हड्डी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो खिलाड़ी एमएमए फाइट के लिए रिंग में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच मैच जीतने के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. तभी एक खिलाड़ी अपने विपक्षी खिलाड़ी पर किक से वार करता है. लेकिन सामने वाले ने पता नहीं कौन सी ट्रिक मौके पर लगा दी जिससे हमला करने वाले खिलाड़ी का पैर ही टूट गया. उसके पैर की हड्डी दो हिस्सो में बंट गई और लटक हई. मैच देखने आए सभी दर्शक सहित जजेज और सामने वाला खिलाड़ी भी खुद चकित रह गया. दर्द के बावजूद खिलाड़ी अपने चेहरे पर सिकन नहीं ला रहा था. (Fight Viral News)

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-