Ajab-Gazab: किडनैपर को दिल दे बैठी लड़की, पिता के सामने किया था किडनैप, फिर साथ में कर ली शादी- देखें वीडियो...
Ajab-Gazab: The girl gave her heart to the kidnapper, kidnapped in front of her father, then got married together- watch the video... Ajab-Gazab: किडनैपर को दिल दे बैठी लड़की, पिता के सामने किया था किडनैप, फिर साथ में कर ली शादी- देखें वीडियो...




Ajab-Gazab:
नया भारत डेस्क : तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में मंगलवार को एक 18 साल की लड़की का उसके पिता के सामने अपहरण कर लिया गया. उसे किडनैपर पिता के हाथ से छुड़ाकर कार में बैठाकर ले भागे. इस अपहरण की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव की थी. अब जिस शालिनी नाम की लड़की का अपहरण किया गया था.
इस अपहरण की घटना के बाद अब बात कुछ और ही निकली है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. शालिनी ने अपने पिता को ऐसी बात बताई है जिसे सुनकर वो सन्न हैं. अपहरण होने के बाद शालिनी ने एक वीडियो जारी किया है.