Langur Viral Video: लड़की और लंगूर साथ बैठे थे और अचानक लडकी ने कर दिया किस, उसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देख सभी हुए हैरान- देखिए वीडियो....

Langur Viral Video: The girl and the langur were sitting together and suddenly the girl kissed, after that everyone was surprised to see the scene that came out - watch the video.... Langur Viral Video: लड़की और लंगूर साथ बैठे थे और अचानक लडकी ने कर दिया किस, उसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देख सभी हुए हैरान- देखिए वीडियो....

Langur Viral Video: लड़की और लंगूर साथ बैठे थे और अचानक लडकी ने कर दिया किस, उसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देख सभी हुए हैरान- देखिए वीडियो....
Langur Viral Video: लड़की और लंगूर साथ बैठे थे और अचानक लडकी ने कर दिया किस, उसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देख सभी हुए हैरान- देखिए वीडियो....

Langur Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर हजारों लाखों वीडियो मौजूद हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती तो कई बार हम चौंक जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की और लंगूर से जुड़ा है. इसमें दोनों करीब में बैठे हैं कि तभी ऐसा कुछ हुआ सोच नहीं सकते हैं. वीडियो इतना मजेदार भी है कि हंसी भी नहीं रुकती है. इसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों को भी खासा पसंद आया है

अचानक लड़की को कर लिया किस

एक लंगूर और उसका बच्चा एक पत्थर पर बैठे हैं. दोनों पर तभी एक लड़की नजर पड़ी और तुरंत कुछ खिलाने के लिए पहुंच गई. लड़की ने लंगूर को खाना दिया और वो मजे से खाने भी लगा. मगर उसके बच्चे ने हिला देने वाला काम कर डाला. दरअसल लड़की जब लंगूर के बच्चे के साथ खेल रही थी तभी उसने चेहरा पकड़ा और किस कर लिया. 

यहां देखें लंगूर और लड़की का वीडियो