Wild Animal Fight Video: शिकार के लिए शेरनियों के झुंड ने लगाईं पूरी ताकत, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, किसी ने सोंचा होगा- देखें वीडियो...

Wild Animal Fight Video: A herd of lionesses put full force for hunting, but something like this happened, someone must have thought- watch the video... Wild Animal Fight Video: शिकार के लिए शेरनियों के झुंड ने लगाईं पूरी ताकत, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, किसी ने सोंचा होगा- देखें वीडियो...

Wild Animal Fight Video: शिकार के लिए शेरनियों के झुंड ने लगाईं पूरी ताकत, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, किसी ने सोंचा होगा- देखें वीडियो...
Wild Animal Fight Video: शिकार के लिए शेरनियों के झुंड ने लगाईं पूरी ताकत, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, किसी ने सोंचा होगा- देखें वीडियो...

Wild Animal Video: 

 

नया भारत डेस्क : शेरनी अगर झुंड में शिकार के पीछे पड़ जाएं तो कह सकते हैं कि उसका बचना करीब नामुमकिन ही होगा. हालांकि अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने शेरनी की ताकत को ही धता बता दिया. हैरान करने वाला ये वीडियो एक जेब्रा से जुड़ा है जो जंगल में अपने झुंड से बिछड़ गया और यहां-वहां भटकने लगा. मगर इसी बीच वो गलती से शेरनियों के झुंड के सामने आ गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया चमत्कार से कम नहीं कहेंगे. (Wild Animal Fight Video)

शेरनियों का जेब्रा पर हमला

सोशल मीडिया में वायरल कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि भूखी शेरनियां शिकार की तलाश में थीं कि तभी झुंड से बिछड़ा जेब्रा उनके सामने आ धमका. इधर आसान शिकार को देखकर मानो शेरनियों का खुशी से ठिकाना ना रहा. सभी ने तुरंत जेब्रा को घेरना शुरू कर दिया. इधर खतरा देखकर जेब्रा ने भी पूरी ताकत से दौड़ लगा दी. अब शेरनियों का झुंड ठीक उसके पीछे हैं कि तभी एक ने दोनों पंजे जेब्रा के कंधे पर रखे और नकुीले दांतों से उसे दबोचना चाहा. जवाब में जेब्रा ने इतनी ताकत से अपनी टांगे शेरनी के सीने पर मारी की बेचारी वहीं गिर पड़ी. (Wild Animal Fight Video)

जेब्रा ने सबको पटक दिया

फ्रेम में आगे फिर जो दिखाई दिया बहुत जबरदस्त है. अब दूसरी शेरनी शिकार दबोचने की कोशिश करती है कि उसे मुंह पर भी जोरदार लात लगी. लात इतनी जोरदार थी कि शेरनी वहीं ठहर गई. एक के बाद एक हमला होता रहा और जेब्रा शेरनियों को पटकता चला गया. इधर शेरनियों ने अब पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. (Wild Animal Fight Video)

यहां देखिए वीडियो-