Magarmach Viral News: आपस में भिड़े दो खतरनाक मगरमच्छ, लगे गर्दन तोड़ने, देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: Two dangerous crocodiles clashed with each other, started breaking their neck, watch video... Magarmach Viral News: आपस में भिड़े दो खतरनाक मगरमच्छ, लगे गर्दन तोड़ने, देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: आपस में भिड़े दो खतरनाक मगरमच्छ, लगे गर्दन तोड़ने, देखें वीडियो...
Magarmach Viral News: आपस में भिड़े दो खतरनाक मगरमच्छ, लगे गर्दन तोड़ने, देखें वीडियो...

Magarmach Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ इतना खतरनाक शिकारी है कि एक बार इसके जबड़े में शिकार फंस गया तो उसका बचना लगभग नामुमकिन सा होता है. ये शेर जैसे ताकतवर जानवर पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटता है. वो मगरमच्छ ही है जो अजगर जैसे विशाल शिकारी पर भी हमला कर देता है. पानी में इसकी ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यहां इसकी ताकत का कोई मुकाबला नहीं है. (Magarmach Viral News)

आपस में भिड़े दो मगरमच्छ

मगर क्या हो जब दो मगरमच्छ ही आपस में भिड़ जाएं. दोनों के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई हो कि किसी एक के ही जिंदा बचने की संभावना हो. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दो ताकतवर मगरमच्छ आपस में भिड़ गए और ऐसी खतरनाक लड़ाई हुई कि शायद ही पहले ऐसा नजारा देखा होगा. दोनों के बीच लड़ाई का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. वीडियो कुछ ही समय में हजारों व्यूज बटोर चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Magarmach Viral News)

साथी की गर्दन तोड़ने लगा मगरमच्छ

वीडियो देखकर मालूम होता है कि दोनों शिकार की तलाश में थे. मगर जब काफी देर तक शिकार नहीं मिला दोनों शिकारी आक्रामक हो गए. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें एक मगरमच्छ ने मौका देखते ही साथी मगरमच्छ की टांग अपने जबड़े में दबोच और तोड़ने की कोशिश करने लगा. इससे पहले वो कामयाब होता दूसरे मगरमच्छ ने भी तुरंत जवाबी हमला कर दिया. उसने पूरा मुंह अपने जबड़े में दबोच लिया और गर्दन तोड़ने की कोशिश करने लगा. (Magarmach Viral News)

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-