Viral Video Today: महिला ने सुरीली आवाज में गाया लता दीदी का गाना, सुनते ही लोगो को रानू मंडल आ गयी याद- देखें ये वायरल वीडियो....
Viral Video Today: The woman sang Lata Didi's song in a melodious voice, people remembered Ranu Mondal after listening to it - watch this viral video.... Viral Video Today: महिला ने सुरीली आवाज में गाया लता दीदी का गाना, सुनते ही लोगो को रानू मंडल आ गयी याद- देखें ये वायरल वीडियो....




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो किसी को रातोंरात स्टार बना सकता है. कई बार इससे जुड़े उदाहरण हमें देखने को मिले हैं. पैसे के अभाव में बहुत सारे टैलेंटेड लोग अपनी कला को बड़े मंच तक नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन रह-रहकर सोशल मीडिया पर टैलेंटेड लोगों के वीडियो खूब वायरल होते हैं. अभी एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सड़क पर खड़ी होकर लता मंगेशकर के गाने ‘सुनो सजन’ गा रही है. उसकी आवाज इतनी मधुर है कि उसे बार-बार सुनने का मन करता है.
महिला की सुरीली आवाज हुई वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महालबलेश्वर के नजदीक किसी सड़क पर महिला गाने के लिए रुकती है. वो देखते ही देखते लता मंगेशकर के गाने ‘सुनो सजना’ को गाना शुरू करती है. साधारण सी दिख रही महिला ने यहां अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया. ऐसा लगता है मानो उसने कहीं से सिंगिंग की ट्रेनिंग ली हो.
यहां देखिए इस वीडियो को