दो दुल्हन और एक दूल्हा VIDEO: जुड़वा बहनों का एक ही युवक पर आया दिल, धूमधाम से हुई शादी, दोनों IT इंजीनियर, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, देखें वीडियो.....

Two brides and one groom VIDEO, Twin sisters fell in love with the same young man, Maharashtra: एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दो सगी बहनों ने एक ही लड़के से शादी की. दो जुड़वा बहनों ने एक ही युवक को अपना हमसफर चुना और उससे शादी कर ली. दोनों जुड़वा बहन आईटी इंजीनियर है. युवक ट्रेवल एजेंसी का व्यवसाय करता है. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका का मामला है. जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी मुंबई में काम करती हैं. 

दो दुल्हन और एक दूल्हा VIDEO: जुड़वा बहनों का एक ही युवक पर आया दिल, धूमधाम से हुई शादी, दोनों IT इंजीनियर, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, देखें वीडियो.....
दो दुल्हन और एक दूल्हा VIDEO: जुड़वा बहनों का एक ही युवक पर आया दिल, धूमधाम से हुई शादी, दोनों IT इंजीनियर, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, देखें वीडियो.....

Two brides and one groom VIDEO, Twin sisters fell in love with the same young man

 

Maharashtra: एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दो सगी बहनों ने एक ही लड़के से शादी की. दो जुड़वा बहनों ने एक ही युवक को अपना हमसफर चुना और उससे शादी कर ली. दोनों जुड़वा बहन आईटी इंजीनियर है. युवक ट्रेवल एजेंसी का व्यवसाय करता है. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका का मामला है. जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी मुंबई में काम करती हैं. 

 

दोनों बहनों ने अतुल नाम के युवक से शादी करने का फैसला किया. दोनों बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही हैं और दोनों आगे भी एक साथ ही रहना चाहती थीं. अतुल मलशीरस का है और मुम्बई में उसका ट्रैवल्स एजेंसी का काम है. कुछ दिनों पहले पिंकी और रिंकी के पिता की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए बहनों ने अतुल की कार का इस्तेमाल किया था. इसी दौरान अतुल, रिंकी और पिंकी के बीच बातें बढ़ गईं. 

 

इसी बीच जुड़वां बहनों के पिता का निधन हो गया. दोनों अपनी मां के साथ रह रही थीं. लड़के और लड़की के परिवार वाले इस शादी से बेहद खुश हैं. अतुल का दानों बहनों के घर आना-जाना बढ़ गया और इसी बीच उन्होंने दोनों बहनों को अपनाने का फैसला ले लिया. सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह शादी वैध है या नहीं?