Funny Boyfriend-Girlfriend Video: प्रेमिका ने प्रेमी को उठाया ऐसे जैसे वो कोई छोटा बच्चा हो, पर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप- देखे विडियो....
Funny Boyfriend-Girlfriend Video: The girlfriend picked up the boyfriend as if he was a small child, but the very next moment something happened that you will not be able to stop laughing - watch the video.... Funny Boyfriend-Girlfriend Video: प्रेमिका ने प्रेमी को उठाया ऐसे जैसे वो कोई छोटा बच्चा हो, पर अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप- देखे विडियो....




Funny Boyfriend-Girlfriend Video :
नया भारत डेस्क : इस मजेदार दुनिया में कब क्या सामने आ जाए, कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि यहां हंसी मजाक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक छाए रहते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो प्रेमी प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. मगर इसमें दोनों जो कुछ करते हुए नजर आते हैं देखकर बहुत हंसी आएगी.
प्रेमी को ही गोद में उठा लिया
सामने आया चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि प्रेमी किचन के बाहर आराम से खड़ा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी किचन से प्रेमिका बाहर निकल आती है. मगर प्रेमिका जैसे ही उसके करीब आकर खड़ी हुई दोनों के बीच लंबाई का अंतर साफ देखा जा सकता है. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका के सामने किसी बच्चे की तरह दिखाई देता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई वाकई खूब मजेदार है.
यहां देखें मजेदार वीडियो :