Great Balance on the Bike : साइकिल पर गजब का स्टंट देख लोग हो गए हैरान, नेटीजंस ने किए मजेदार कमेंट...इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल...

Great Balance on the Bike : साइकिल पर गजब का स्टंट देख लोग हो गए हैरान, नेटीजंस ने किए मजेदार कमेंट...इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल...
Great Balance on the Bike : साइकिल पर गजब का स्टंट देख लोग हो गए हैरान, नेटीजंस ने किए मजेदार कमेंट...इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया धमाल...

Viral Stunt Video:

साइकिल पर शानदार बैलेंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को साइकिल के साथ घर में हैरतअंगेज करतब देखेंगे. इस स्टंट वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे और कहेंगे कि यह असली खतरों का खिलाडी हैं, जो साइकिल पर गजब के करतब दिखाता नजर आ रहा है.इस वीडियो में आप देख सकते हैं

शख्स सोफे के ऊपर साइकिल से स्टंट करता है. साइकिल पर शख्स का बैलेंस गजब का है. शख्स के पैर साइकिल से नीचे पड़ ही नहीं रहे.इस स्टंट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Morissa Schwartz (Dr. Rissy) नाम की यूजर ने शेयर किया है. 42 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'इसे घर में ट्राई नहीं करें.'

साइकिल पर स्टंट दिखाते इस शख्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 79 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. नेटिजन्स इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'साइकिल से ऐसा स्टंट इससे पहले कभी नहीं देखा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में ये कमाल का है.'

देखे विडियो :