Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन से मजाक करते हुए दूल्हे के दोस्तों ने की ऐसी हरकत कि पूरी तरह सहम गई बेचारी- देखे विडियो....
Bride Groom Video: While joking with the bride on the stage, the groom's friends did such an act that the poor thing was completely shocked - watch the video.... Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन से मजाक करते हुए दूल्हे के दोस्तों ने की ऐसी हरकत कि पूरी तरह सहम गई बेचारी- देखे विडियो....




Bride Groom Video:
Bride Groom Video: इंटरनेट पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जिन्होंने आते ही धूम मचा दी और लंबे समय तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाए रहे. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो दूल्हे और उसके दोस्त से जुड़ा है, जिसने मंच पर आकर दुल्हन से ऐसा मजाक किया कि बेचारी हिल ही गई. (Bride Groom Video)
दोस्त ने किया दूल्हे से मजाक
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन आराम से स्टेज पर खड़े हैं. मेहमान दोनों को विवाह की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच दूल्हे का दोस्त मंच पर पहुंच गया. मगर उसने दूल्हे के सामने ही दुल्हन से ऐसा मजाक किया कि बेचारी अंदर तक हिल गई. दरअसल स्टेज पर पहुंचते ही दोस्त दोनों के बीच में खड़ा हो गया. उसने धीरे से दूल्हे को साइड में किया. इधर दूल्हे को दूर जाता देख दुल्हन भी पीछे हट गई. (Bride Groom Video)
वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का वीडियो