Bride Groom Video: शादी के जोड़े में स्टेज पर बैठी दुल्हन ने पिस्टल से की कई राउंड फायरिंग, सहम गया पास बैठा दूल्हा - देखे वायरल विडियो...
Bride Groom Video: The bride sitting on the stage in the wedding couple fired several rounds with a pistol, the groom sitting nearby was horrified - watch the viral video... Bride Groom Video: शादी के जोड़े में स्टेज पर बैठी दुल्हन ने पिस्टल से की कई राउंड फायरिंग, सहम गया पास बैठा दूल्हा - देखे वायरल विडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के हाथरस में विवाह में फायरिंग के मामले में आरोपी दुल्हन फरार हो गई है. कोतवाली हाथरस जंक्शन के एसएचओ गिरीश चंद गौतम ने कहा, ‘हाथरस जंक्शन इलाके की रहने वाली दुल्हन रागिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई है, उसकी तलाश की जा रही है. हम उस व्यक्ति की भी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, (Bride Groom Video)
सहम गया दूल्हा
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दुल्हन पिस्तौल थामे और हवा में कई राउंड फायरिंग करती दिख रही है, जबकि दूल्हा उसके पास बैठा है. इसमें दूल्हे को सहमा हुआ साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने 23 वर्षीय दुल्हन के खिलाफ शादी के दिन जश्न में फायरिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया है. (Bride Groom Video)
यहां देखिए वीडियो