CG महिला से दुष्कर्म : घर में अकेली पाकर किया महिला से रेप...फिर पीडिता को जान से मारने की धमकी दी…फिर जो हुआ…




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के खल्लरी थाना का मामल आरोपी ने सुना मकान देखकर पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात पीडिता को जान से मारने की धमकी दी .. जिसके बाद पीड़िता द्वारा खल्लारी थाना मैं अपना रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद खलारी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 376, 452 506 कायम कर विवेचना में लिया गया था...पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर महिलाओं पर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं....जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी शमंयक रणसिंह के नेतृत्व में खल्लारी पुलिस उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर आरोपी गौतम डोंगरे पिता बिसाहु डोंगरे उम्र 27 साल साकीन साकिन आमाबहार थाना खल्लारी .....
मामला आमाबहार थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराई गई थी दिनांक 08.04.2023 को सुबह इसका करीबन शाम 05:00 बजे गांव का गौतम डोगरे पीड़िता के घर में शराब पीकर आया और सामाजिक मीटिंग है बोलते हुये आरोपी आरोपी गौतम डोंगरे ने सुना मकान देखकर पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात पीडिता को जान से मारने की धमकी दी...उसी समय पीडिता के पति को देखकर गौतम डोगरे डर के मारे वहां से भाग गया शारिरीक संबंध बनाने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान पीडिता एवं पीड़िता के परिजन का सहमति लेकर पीडिता का शारीरिक परीक्षण कराया गया। डॉक्टर द्वारा स्लाईड जप्त कर परीक्षण कराने की राय दिये है। प्रकरण के आरोपी आरोपी गौतम डोंगरे पिता बिसाहु डोंगरे उम्र 27 साल साकिन आमाबहार थाना खल्लारी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजन को देकर आरोपी का शारीरिक परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर थाना खल्लारी के अपराध क्रमांक 376, 452 506 के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.....