CG ब्रेकिंग : कोंडागांव जिले के आकांक्षी विकासखंड माकड़ी स्थित कृषि विभाग माकड़ी द्वारा कृषकों का दल हुआ भ्रमण के लिए रवाना......




कोंडागांव जिले के आकांक्षी विकासखंड माकड़ी स्थित कृषि विभाग माकड़ी द्वारा कृषकों का दल हुआ भ्रमण के लिए रवाना
170 कृषकों का दल हुआ मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण इकाई सह विपणन संघ मर्यादित कोकोड़ी (करंजी) का हुआ रवाना
बुधवार दिनांक 12/04/2023 को भ्रमण कराया गया
कोंडागांव/माकड़ी। कृषक भ्रमण माँ दन्तेश्वरी मक्का प्रस्संकरण इकाई सह विपणन संघ मर्यादित कोकोड़ी (करंजी) का जिले के कृषकों को कार्य विधि से अवगत कराने एवं सुगंधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने प्रस्संकरण ईकाई एवं केचुवा उत्पादन एवं औद्योगिक पार्क ग्राम राजागाँव तथा रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम ग्राम-चिपावण्ड, गौठान ग्राम-कुल्हाडगॉव एवं कृषक किसानू राह, ग्राम पश्चिम बोरगॉव के समन्वित कृषि प्रणाली का जीवंत अवलोकन एवं भ्रमण, मक्का उत्पादक कृषकों को भ्रमण किया गया।
बुधवार को कृषि विभाग के आकांक्षी विकासखण्ड माकड़ी के 170 प्रगतिशील किसानों को निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण द्वारा इथेनॉल निर्माण प्लांट का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रगतिशील किसानों को मक्का प्लांट के निर्माण से होने वाले लाभों एवं प्लांट की कार्य विधी की जानकारी देते हुए किसानों को प्लांट का भ्रमण कराया गया। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मक्का प्रसंस्करण द्वारा इथेनॉल निर्माण के इस संयंत्र का भ्रमण जिले के सभी विकासखण्डों के प्रगतिशील मक्का उत्पादक किसानों को कराकर उन्हे इस प्लांट में आपूर्ति हेतु मक्का उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।
ज्ञात हो कि जून 2023 तक प्लांट निर्माण पूर्ण हो जायेगा। जिसके पश्चात वृहद स्तर पर मक्के की आवश्यकता प्लांट संचालन हेतु होगी। ऐसे में कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित कर प्लांट संचालन हेतु आवश्यक मक्के के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। विदित है कि माकड़ी क्षेत्र में वृहद स्तर पर मक्का उत्पादन किया जाता है।
आज आकांक्षी विकासखंड माकड़ी के ग्राम माकड़ी,भिरण्डा,जरण्डी,ओटेंडा,मगेदा,भतवा, लुभा,सोडसीवनी बागबेड़ा,मारागांव,कांवरा, शामपुर,करमरी,रांधना,उलेरा,कोसाहरदुली,करंडी, हीरापुर,तमरावंड, अनंतपुर,बेलोंडी,बडेघोडसोडा,धारली,उडीदगांव,केरावही,बालोंड पुसापाल,नालाझर,बड़ेसोहंगा, कुरलुबहार,छिनारी,छतोडी,आदि ग्रामों के किसानों ने प्लांट का भ्रमण किया उनके साथ प्लांट निर्माता एजेंसियों के अभियंता एवं प्रतिनिधि के साथ कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।