औकात क्या है तुम्हारी? राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रक डाइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर की छुट्टी, देखें आदेश.....

तुम्हारी औकात क्या? 'औकात' बताने वाले कलेक्टर को हटाया अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखें : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर की घटना कतई उचित नहीं सुश्री ऋजु बाफना शाजापुर की नयी कलेक्टर बनी

औकात क्या है तुम्हारी? राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रक डाइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर की छुट्टी, देखें आदेश.....
औकात क्या है तुम्हारी? राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रक डाइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर की छुट्टी, देखें आदेश.....

Kya Aukaat Hai Tumhari, Collector Scorns Truck Driver

भोपाल। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा था की क्या करोगे तुम, क्या है औकात तुम्हारी? शाजापुर में ट्रक डाइवर से जुड़ी घटना को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा अपशब्दों का उपयोग करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर ऋजु बाफना को अब शाजापुर जिला कलेक्टर पदस्थ किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राईवरों की बैठक के दौरान जिस प्रकार की भाषा का उपयोग अधिकारी द्वारा किया गया वह कतई उचित नहीं है। कलेक्टर नरसिंहपुर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। शाजापुर के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर भोपाल में उप सचिव बनाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, मैं स्वयं मजदूर परिवार से आता हूँ, हमारी सरकार में इस प्रकार का व्यवहार सहन नहीं होगा, ऐसी भाषा बोलने वाले अधिकारियों को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर रवाना होने से पहले भोपाल के राजकीय विमानतल पर कहा कि मैं इस घटना से बहुत पीड़ित हूँ, ऐसे प्रकरणों में किसी को क्षमा नहीं किया जा सकता। अधिकारियों को मनुष्यता के नाते सभी व्यक्तियों के काम और उनके भाव का सम्मान करना चाहिए। आशा है भविष्य में अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखेंगे।