CG-6 नक्सली ढेर BREAKING: पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सली मुठभेड़ में ढेर,सर्चिंग जारी…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 6 माओवादियों को ढेर कर दिया




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 6 माओवादियों को ढेर कर दिया है, इनमें नक्सलियों का डिप्टी कमांडर भी है। बताया जा रहा है इन पर लाखों रुपए का इनाम घोषित है। फिलहाल इलाके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके के तालपेरु नदी के पास हुई है।
मुठभेड़ को लेकर खबर है कि यह थाना बासागुड़ा ईलाके के चितुरभट्टी में तालपेरु नदी के किनारे हुई है। मुठभेड़ सुबह क़रीब नौ बजे के आसपास हुई है। होली के दिन बासागुड़ा इलाक़े में तीन ग्रामीणों की हत्या हुई थी। पुलिस टीम जिसमें डीआरजी एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी है इस हत्या के बाद नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर सर्चिंग में निकली थी।
बस्तर पुलिस ने महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों के शव बरामद होने का किया दावा
मुठभेड़ को लेकर बस्तर पुलिस ने 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ को लेकर बताया -"मुठभेड़ तालपेरु नदी के किनारे नक्सलियों की पीएलजीए की प्लाटून नंबर 10 के साथ हुई है।मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों के शव मिले हैं।इन सभी की पहचान की जा रही है।पुलिस टीम को बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।I