CG BREAKING: शराब दुकान बंद, ’शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर, इस दिन यहां सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद, शुष्क दिवस घोषित.....

dry day declared, All domestic and foreign liquor shops will remain closed, Chhattisgarh News, liquor shops closed

CG BREAKING: शराब दुकान बंद, ’शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर, इस दिन यहां सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद, शुष्क दिवस घोषित.....
CG BREAKING: शराब दुकान बंद, ’शराब प्रेमियों' के लिए जरूरी खबर, इस दिन यहां सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद, शुष्क दिवस घोषित.....

dry day declared, All domestic and foreign liquor shops will remain closed

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जयंती पर जिले के सभी मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। 18 दिसम्बर 2023 गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् सी एस.-2 (घघ), सी.एस.-2(घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट) एफ. एल. 3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-3 (ग), एफ.एल. 4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.4ए (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल. 7/8 (सैनिक कँटीन), एफ.एल.-9/9ए एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई को पूर्णतः बन्द रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है।

संबंधित वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक उक्त दिनांक को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चत करेंगे कि प्रभार क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें 17 दिसंबर 2023 को समयावधि पश्चात् बंद हो जायें एवं 18 दिसंबर 2023 को न तो मदिरा का विक्रय हो और न ही किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार हो। आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश दिये गये है।

गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित

कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर जिले में आगामी गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर 2023 को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस में जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.3 बार एवं मद्य भण्डारण-भण्डागार 18 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रहेंगे।