CG- मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर: जाति और रिश्तेदार बने इश्क में दीवार.... मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.... प्रेमी जोड़े ने खा लिया जहर.... इलाके में फैली सनसनी.... 17 साल की लड़की के साथ पहुंचा था युवक.....
Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple कोरबा. प्रेमी (lover) ने अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ मंदिर में जहर खा (consumed poison in the temple) लिया. प्रेमी जोड़े (lovers couple) को जमीन पर गिरते और मुंह से झाग निकलते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों को डायल-112 (dial-112) से जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to district hospital) कराया गया. होश में आने के बाद युवक ने बताया कि लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं (girl family was not ready for marriage) थे. (Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple, lover, girlfriend, admitted to district hospital, girl family was not ready for marriage, Madwarani Temple)




Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple
कोरबा. प्रेमी (lover) ने अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ मंदिर में जहर खा (consumed poison in the temple) लिया. प्रेमी जोड़े (lovers couple) को जमीन पर गिरते और मुंह से झाग निकलते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों को डायल-112 (dial-112) से जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to district hospital) कराया गया. होश में आने के बाद युवक ने बताया कि लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं (girl family was not ready for marriage) थे. (Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple, lover, girlfriend, admitted to district hospital, girl family was not ready for marriage, Madwarani Temple)
इसके चलते ऐसा कदम उठाया है. दर्री इलाके में रहने वाला रोशन अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड के साथ उरगा स्थित मड़वारानी मंदिर (Madwarani Temple) पहुंचा. वहां पर दोनों ने देवी के दर्शन किए और फिर मंदिर परिसर में ही हाथ में ली जहर की पुड़िया खोलकर मुंह में डाल ली. इसके बाद दोनों बेसुध होकर मंदिर परिसर में ही गिर पड़े. यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. (Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple, lover, girlfriend, admitted to district hospital, girl family was not ready for marriage, Madwarani Temple)
इसके बाद उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी. रोशन ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है. इसके चलते उसका अनापुरी गांव में आना-जाना था. वहां रहने वाली 17 साल की लड़की से उसे प्यार हो गया. दोनों ने यह बातें अपने घर में बताईं, लेकिन लड़की नाबालिग थी और उसके घर वाले कहीं और शादी करना चाहते थे. रोशन ने बताया कि दोनों सुबह ऑटो से मंदिर पहुंचे थे. वहां दोनों ने जान देने की कोशिश की, लेकिन बच गए. अब पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करेगी. (Chhattisgarh lovers couple consumed poison in the temple, lover, girlfriend, admitted to district hospital, girl family was not ready for marriage, Madwarani Temple)