CG- ससुर-दामाद समेत 3 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक ने बारातियों से भरी कार को मारी जोरदार टक्कर.... ससुर-दामाद और किशोर की मौत.... मातम में बदली शादी की खुशियां.... कार के उड़े परखच्चे.....

Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager, Ambikapur Car Accident News: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. कार सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ससुर-दामाद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर (Medical College Hospital Ambikapur) में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ससुर व दामाद ने भी दम तोड़ दिया. सडक़ हादसे में एक साथ 3 लोगों की मौत (3 people death) से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं.

CG- ससुर-दामाद समेत 3 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक ने बारातियों से भरी कार को मारी जोरदार टक्कर.... ससुर-दामाद और किशोर की मौत.... मातम में बदली शादी की खुशियां.... कार के उड़े परखच्चे.....
CG- ससुर-दामाद समेत 3 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... ट्रक ने बारातियों से भरी कार को मारी जोरदार टक्कर.... ससुर-दामाद और किशोर की मौत.... मातम में बदली शादी की खुशियां.... कार के उड़े परखच्चे.....

Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager,

 

Ambikapur Car Accident News: वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. कार सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ससुर-दामाद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर (Medical College Hospital Ambikapur) में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ससुर व दामाद ने भी दम तोड़ दिया. सडक़ हादसे में एक साथ 3 लोगों की मौत (3 people death) से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. (Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager)

 

दर्दनाक सड़क हादसा सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा में नेशनल हाइवे 43 पर हुआ. सभी घरघोड़ा रायगढ़ से बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. कार में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के डगनीनारा से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग कार में सवार होकर बारात बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ गए थे. सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घरघोड़ा लौट रहे थे. (Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager)

 

 

रात करीब 12.30 बजे रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के शांतिपारा में एनएच पर स्थित पुलिया के पास ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में नरेश कुमार राठिया पिता लखन सिंह उम्र 15 वर्ष की सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दुर्घटना (Car-Truck accident) में गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को इलाज के लिए शांतिपारा बतौली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. (Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager)

 

 

यहां सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान देर रात रायगढ़ के घरघोड़ा डगनीनारा निवासी 46 वर्षीय खुलेश्वर राठिया पिता आनंद राम राठिया की मौत हो गई. वहीं शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान खुलेश्वर के दामाद बंशी राठिया 26 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया. अचानक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. (Chhattisgarh Road Accident News, Father-in-law and son-in-law including 3 died, Traumatic road accident, Truck rammed a car full of processions, Death of father-in-law-son-in-law and teenager)