BREAKING NEWS : मणिपुर Violence में छग डिप्टी सीएम TS Singh Deo ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा...
TS Singh Deo on Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा हो रही है, सैकड़ों लोगों की अबतक मौत हो गई है




TS Singh Deo on Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा हो रही है, सैकड़ों लोगों की अबतक मौत हो गई है और लाखों की संख्या में लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं। इस बीच कुछ घटनाएं ऐसी भी घटी हैं, जिन्होंने मानवता को शर्मसार किया है। बुधवार को ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने मणिपुर की कहानी बयां की है जो दर्दनाक है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है, उनका यौन शोषण किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा बरपा है और अब इस मामले में एक्शन की मांग हो रही है। वहीं इस मामले में कई राजनेताओं ने भी अपना पक्ष रखा है, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेत्री अलका लांबा समेत कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट
TS Singh Deo on Manipur Violence: वहीं अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मणिपुर से आ रहे दृश्य चौंकाने वाले और बेहद दर्दनाक हैं। मणिपुर में अराजकता व्याप्त है, लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से अब तक एक शब्द भी नहीं बोला गया है। भाजपा सरकार का मूकदर्शक बने रहना आश्चर्यजनक है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आगे कहा मानवता शर्मसार है, लेकिन भाजपा नहीं। उन्होंने कहा आज वहां के लोग सोच रहे होंगे की हमने ऐसी सरकार को क्यों चुना जिसने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया।