CG- नाबालिग प्रेमिका के दो प्रेमी: अंधे कत्ल का खुलासा... त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बना कारण... एक सप्ताह के प्रेम ने बना दिया कातिल... गर्लफ्रेंड ने नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पुराने प्रेमी की हत्या....
Chhattisgarh Crime, Two lovers of minor girlfriend, Blind murder revealed, Triangular love affair became reason, Mahasamund




Chhattisgarh Crime, Two lovers of minor girlfriend, Blind murder revealed, Triangular love affair became reason
Mahasamund: ग्राम बेमचा में मृतक भीम ऊर्फ संतोष सेन के अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग मृतक की हत्या का कारण बना। मृतक की नाबालिक प्रेमिका अपने अन्य प्रेमी के साथ घटना को अंजाम दिया। हत्या की घटना को छुपाने के लिये मनगढंत कहानी गढी थी। महासमुंद थाना क्षेत्र का मामला है। संतोष सेन, बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पडा मिला। जिसपर मर्ग क्रमांक 17/23 कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण एवं शव पंचनामा पर मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला। मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया। पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ।
डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया है। पीएम की रिपोर्ट एवं मर्ग जांच के आधार पर थाना महासमुन्द में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 41/23 धारा 302 भादवी0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना महासमुन्द टीम द्वारा मृतक संतोष सेन से जुडी हुई छोटी से छोटी जानकारी जैसे परिवार वाद-विवाद, भूमि बटवारा एवं प्रेम प्रसंग आदि की जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया। टीम को यह जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिक लडकी के साथ प्रेम संबंध था।
मृृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे। पुलिस टीम को ही भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडकी का मृतक के अलावा एक अन्य लडके घना राम यादव पिता रामजी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लाफिन कला के साथ भी प्रेम संबंध है। टीम द्वारा संदेह के आधार घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया गया, जो ईधार-उधर की बाते बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया।
पूछताछ में बताये कि मृतक संतोष सेन की नाबालिक प्रेमिका अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने को लिये भीमखोज खल्लारी मंदिर गयी थी। वहां से वापस आयी तो मृतक अपनी नाबालिक प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने गयी मिलने पर नाबालिक प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार बार फोन लगाने पर नही उठाने की बात को लेकर झगडा झंझट हुआ जिसमें मृतक ने लडकी का फोन तोड दिया। बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया।
उसके पश्चात रात में मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका पुनः मिलने गयी जहां मृतक अपनी प्रेमिका को किससे फोन पर बात करती हो बोला और इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुआ और मृतक अपनी प्रेमिका से बोला कि उस लडके को बुलाओं जिससे तुम बात करती हो, मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने दुसरे प्रेमी घनाराम यादव को फोन करके बुलाया जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा तो तीनों के बीच में झगडा विवाद मारपीट हुआ।
उसी दौरान आरोपी घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोट कर हत्या कर दिये फिर आरोपी घनाराम यादव और उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के मृत शरीर को बरगद पेड के नीचे रख दिये जिससे यह प्रतीत हो सके की मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर हुई है। टीम द्वारा प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया।