आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस व नगर पालिका ने चलाया गया अभियान...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस व नगर पालिका ने चलाया गया अभियान...
आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस व नगर पालिका ने चलाया गया अभियान...

नयाभारत 

संदीप दुबे✍️✍️✍️

 

सूरजपुर  -  पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर नगर में यातायात को सुव्यवस्थित करने एवं आवागमन को सुगम व बाधारहित बनाने के मद्देनजर यातायात पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। इस दौरान आवागमन को बाधित करने वाले फल एवं सब्जी के दुकानों को हटाया गया। साथ ही व्यापारियों व आमजनों को दुकानों के बाहर सामान न निकालने एवं वाहनों को सड़क पर खड़ा न करने तथा व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देने कहा।

अग्रसेन चौक के पास से सब्जी व फल के दुकाने अव्यवस्थित रूप से लगाए जा रहे थे इन दुकानों को वहां से हटाया गया इससे यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी और आमलोगों को आवागमन में अनावश्यक रूप से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।