*शाउमावि ओड़गी में हुआ कैरियर मार्गदशन कार्यक्रम का शिविर .. बच्चों को दिया गया सफलता का मूल मंत्र...*
संदीप दुबे✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओडगी :- शासन के निर्देश व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे विख ओडगी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण ओडगी मे खण्ड स्तरीय कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के विद्यालयीन छात्र छात्राओं को भविष्य निर्माण हेतु शिक्षा, चिकित्सा , प्रशासनिक सेवा , कानून, इंजीनियरिंग, कम्प्युटर टेक्नालाजी, कृषि, व स्वरोजगार हेतु विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों व शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ रूचि अनुसार अध्ययन हेतु विषय का चयन के साथ विभिन्न आयामों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम मे उपस्थित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री संजय यादव ने कानून की पढाई व इससे भविष्य निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चों मे भिन्न भिन्न प्रतिभाएँ छिपी रहती हैं , जिन्हे सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है, इस प्रकार के आयोजन का लाभ उन बच्चों के भविष्य निर्माण मे सहायक होगा, वही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओडगी श्री जयप्रकाश साय ने अपना अनुभव साझा करते हुए बच्चों को लक्ष्य का चयन व उसके अनुसार समय नियोजन के साथ मेहनत करने को कहा , वहीं श्री एम एस अंसारीजी ने युवा अवस्था मे क्षेत्र चयन की समस्या उसके चुनौती व लक्ष्य की प्राप्ति के साथ नई शिक्षा नीति अंतर्गत कौशल विकास संबंधी जानकारी प्रदान किया गया , वहीं संस्था प्रमुख श्री प्रदीप सिंह ने शिक्षक बनने व बालकरण यादव ने पैरामेडिकल कोर्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान किए,
कार्य क्रम मे मुख्य रूप से श्री अवधेश गुर्जर सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री संजय यादव जिला महामंत्री कांग्रेस व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ओडगी, श्री जयप्रकाश साय विख शिक्षा अधिकारी ओडगी, श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी प्राचार्य ओडगी, श्री श्रीराम प्रधान सहायक विख शिक्षा अधिकारी ओडगी, श्री एम एस अंसारी प्रधान पाठक, मोहन राजवाडे पत्रकार सहित श्री सिनोद गुप्ता , श्री बालकरण यादव, कुंजलाल यादव, शंकर सिंह नेताम , श्री राजेश सिंह , शत्रुघ्न कुमार, ओम पटेल, प्रदीप सिंह, माया देवी सारथी, आर्तिका वर्मा, संजीवन लकडा, सत्यनारायण शुक्ल, अभिषेक कुमार , राहुल गुप्ता, कु कुन्दन सिंह, राजू बघेल, रविन्द्र सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विश्वनाथ यादव व्याख्याता शाउमावि ओडगी के द्वारा किया गया ।