CG JOB: ड्राइवर, सिक्युरिटी गार्ड सहित 175 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन... ऐसे करें आवेदन... देखें डिटेल.....
CG JOB: Recruitment will be done on 175 posts including driver, security guard, 10th pass apply. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 18 अगस्त दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा।




CG JOB: Recruitment will be done on 175 posts including driver, security guard, 10th pass apply
गरियाबंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 18 अगस्त दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों फायर, सेफ्टी एव डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, सुपेला, भिलाई, जिला-दुर्ग एवं झाबक इंश्योरेंस एंड इन्वेस्टमेंट (एल.आई.सी.महासमुंद/राजिम) से प्राप्त फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड, भारतीय जीवन बीमा एडवाईजर आदि 175 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं 10वीं, 12वीं, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस, फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, आदि योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07706-241269, मो.नं. 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते है।