CG- JOB अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग में 55 पदों पर निकली है भर्ती...वाक् इन इंटरव्यू इस तारीख को...इन पदों पर ली जाएगी भर्ती.... देखिए डिटेल.....
CG-JOB Alert: Recruitment is out for 55 posts in Health Department... Walk-in-interview on this date कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा अंतर्गत खनिज न्यास मद के तहत जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु 55 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद की पूर्ति हेतु वाक् इन इंटरव्यू का आयोजित किया गया है।




CG-JOB Alert: Recruitment is out for 55 posts in Health Department... Walk-in-interview on this date
बलौदाबाजार,16 सितंबर 2022/कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा अंतर्गत खनिज न्यास मद के तहत जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु 55 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद की पूर्ति हेतु वाक् इन इंटरव्यू का आयोजित किया गया है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप में भर कर 22 सितंबर 2022 को सुबह 10.00 बजे कार्यालय परिसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलौदाबाजार- भाटापारा में उपस्थित हो सकतें है। विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीवोवी डॉट इन www.balodabazar.gov.in पर उपलब्ध है।