CG Government JOB : राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड में निकली भर्ती,सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के पदों पर सीधी भर्ती,देखें डिटेल....

छ.ग. राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड में सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु मूल / स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नवा रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है।

CG Government JOB : राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड में निकली भर्ती,सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के पदों पर सीधी भर्ती,देखें डिटेल....
CG Government JOB : राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड में निकली भर्ती,सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के पदों पर सीधी भर्ती,देखें डिटेल....

CG Government JOB

नया भारत डेस्क : छ.ग. राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड में सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु मूल / स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नवा रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। विज्ञापित पदों की विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा की तिथि, निर्धारित शैक्षणिक योगयता, आयु-सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, समय एवं केंद्र, पदों का आरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।

 

    ▪    भर्ती संगठन का नाम – छ.ग. राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड

    ▪    कुल रिक्तियों की संख्या – 30 पद

    ▪    आवेदन मोड -ऑनलाइन

    ▪    नौकरी स्थान – All Chhattisgarh

    ▪    ऑफिसियल साइट – https://vyapam.cgstate.gov.in/-

 

सेवा / पद का नाम  

रिक्त पदों की संख्या

सहायक संचालक

02 पद

सचिव वरिष्ठ

10 पद

सचिव कनिष्ठ

18 पद

कुल :

30 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

    1    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / वाणिज्य / विज्ञान / प्रबंध / अर्थशास्त्र में स्नातक / स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। अन्य जानकारी को व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट से देखा जा सकता है।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

    1    पोस्ट जारी होने तिथि : 29 September 2023

    2    आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/10/2023 ( संभावित )

    3    आवेदन की अंतिम तिथि : 30/10/2023 ( संभावित ) 

    4    माध्यम : Online