*प्राथमिक शाला आनंदपुर के जर्जर भवन को जिला प्रशासन के द्वारा 24 घण्टे के अंदर तोड़वाने का काम हुआ चालू ...*

संदीप दुबे

*प्राथमिक शाला आनंदपुर के जर्जर भवन को जिला प्रशासन के द्वारा 24 घण्टे के अंदर तोड़वाने का काम हुआ चालू ...*
*प्राथमिक शाला आनंदपुर के जर्जर भवन को जिला प्रशासन के द्वारा 24 घण्टे के अंदर तोड़वाने का काम हुआ चालू ...*

खबर का असर......

संदीप दुबे : 

छत पूरी तरह से जर्जर हो गया था.. किया जा रहा है छत का मरम्मत..

भैयाथान / ओड़गी- सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ गांव आनंदपुर का प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया था। जहां पर एक कमरे का छत का प्लास्टर नीचे गिर गया था इस स्कूल में लगभग 53 बच्चे जिंदगी और मौत के बीच पढ़ाई कर रहे थे। वहां के शिक्षक मजबूरी में पढ़ाई करवा रहे थे। जब इस समस्या को लेकर मीडिया के माध्यम से उजागर किया गया तो जिला प्रशासन सहित पूरी शिक्षा विभाग 24 घंटों के अंदर हरकत में आ गई । सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय  अपने दल बल के साथ जर्जर भवन में पहुंच गए । जहां पर  जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भवन की स्थिति को देखकर ओड़गी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.पी. साय  को तत्काल जर्जर भवन को ठीक करने के निर्देश दिए । वहीं अधिकारीयों के द्वारा प्रधान पाठक को जब तक स्कूल का भवन ठीक ना हो जाए तब तक पंचायत भवन आनंदपुर में बच्चों को बैठाने की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर ओड़गी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रवण कुमार मरकाम, निलेश कुमार सोनी,बी.आर.सी. नारेंद्र दुबे, एस.डी.ओ. अनिल मिश्रा,नरेगा तकनीक सहायक योगेश कुशवाहा,रजनीश ,जन शिक्षक दिवाकर प्रसाद, प्रधान पाठक सुधाकर प्रसाद, शिक्षक ईश्वर सिंह, सरपंच दिलीप पंडो, ईश्वर प्रसाद, प्रियांशु यादव व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

*जांच में पाया गया सही .....

जिला प्रशासन मौके पर प्राथमिक शाला आनंदपुर पहुंची तो भवन की छत को औजार के द्वारा खोदा  गया जिसमें सही पाया गया। छत पूर्ण रूप से जर्जर हो गया था ।

*भवन को ठीक करने का कार्य हो गया प्रारंभ ...

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तत्काल जर्जर भवन के छत  को तोड़ने का काम चालू हो गया है ,अभी हाल के लिए छत को तोड़कर सीट लगाया जाएगा । वहीं स्कूल के सामने दो मीटर चबूतरा निर्माण, किचन सेट के सामने छज्जा निर्माण,व विद्युत व्यवस्था के लिए स्वीकृत प्रदान किया गया है ।


* प्रधान पाठक व अभिभावकों ने दिया मीडिया व प्रशासन को धन्यवाद...

प्राथमिक शाला आनंदपुर के प्रधान पाठक सुधाकर प्रसाद व भवंरखोह आनंदपुर के अभिभावको ने प्रिंट मीडिया ,टीवी न्यूज़ चैनल, पब्लिक एप्प को धन्यवाद दिए हैं । उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही समस्या प्रशासन तक पहुंची और समाधान किया गया । समस्या का समाधान करने के लिए सूरजपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व शिक्षा विभाग  को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।