CG-शराब दुकानें बंद :शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर...कल सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित......

CG-liquor shops closed: Big news for wine lovers...tomorrow all country-foreign liquor shops will remain closed प्रदेश में 2 अक्टूबर को शराब दुकानें बंद रहेगी।

CG-शराब दुकानें बंद :शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर...कल सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित......
CG-शराब दुकानें बंद :शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर...कल सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद…शुष्क दिवस घोषित......

CG-liquor shops closed: Big news for wine lovers...tomorrow all country-foreign liquor shops will remain closed

रायपुर 1 October 2022।  प्रदेश में 2 अक्टूबर को शराब दुकानें बंद रहेगी। आबकारी विभाग ने ‘‘महात्मा गांधी जयंती’’ के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3(क), शॉपिंग माल स्काई बार एवं एफ. एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

 

बलौदाबाजार-भाटापारा

 

कलेक्टर रजत बंसल ने आदेश जारी कर जिले में 02 अक्टूबर 2022 को ‘‘गांधी जयंती‘‘ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.3 बार एवं मद्य भण्डारण भण्डागार 02 अक्टूबर 2022 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखा जाएगा।

 

अम्बिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिवस जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल 8, एवं मद्य भाण्डागार बंद रहेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।  

 

गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर गरियाबंद जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्ती की कार्यवाही करने जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया है।