CG Politics Video : इस शख्स को देख मंत्री कवासी लखमा को याद आई 30 साल पुरानी उधारी, मौके पर ही लौटाए पैसे, 30 साल पहले खरीदे गए बैल का पैसा था बकाया, पढ़िए क्या है पूरी खबर...देखे वीडियो…
एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मंत्री लखमा अपने वीडियो की वजह से चर्चा में आए हैं। दरअसल 30 साल पहले प्रभारी मंत्री ने एक ग्रामीण से उधार में बैल लिए थे, उसके कर्ज को उतारने के लिए सात किलो मीटर बाइक और नाला पारकर पैदल उसके घर पहुंचे और उसके बकाए तीन हजार रुपये वापस किए।




सुकमा। एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मंत्री लखमा अपने वीडियो की वजह से चर्चा में आए हैं। दरअसल 30 साल पहले प्रभारी मंत्री ने एक ग्रामीण से उधार में बैल लिए थे, उसके कर्ज को उतारने के लिए सात किलो मीटर बाइक और नाला पारकर पैदल उसके घर पहुंचे और उसके बकाए तीन हजार रुपये वापस किए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 30 साल पहले जब बैला धंधा करता था तो उस समय इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से एक बैला ले गया था उस समय मेरे पास तीन हजार रुपये थे और बाकी तीन हजार उधार में थे।
जब छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने 30 साल बाद लौटाए उधार के पैसे ।
— Avinash prasad (@Avinash54932908) October 1, 2023
ग्रामीण के पिता ने की थी आर्थिक मदद । pic.twitter.com/8oPFN9waY6
बाद मैने चुनाव लड़ा और बैला काम बंद कर दिया, लेकिन मेरे से ना तो कभी पैसे मांगे और ना ही मुझे याद था। लेकिन आज जब गांव पहुंचा और सोढ़ी देवा ने याद दिलाया तो मै बचे हुए तीन हजार दे रहा हूं और कर्ज मुक्त हुआ हूं।
रविवार को मंत्री कवासी लखमा कांकेरलंका पहुंचे जहां से बाइक पर सवार होकर वेे 7 किमी. दूर स्थित कोर्रापाड़ पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हे पैदल छोटा सा नाला पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक ढोल के साथ नृत्य किया, जिसमें मंत्री कवासी लखमा खुद शामिल हुए।