किराये के मकान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 08 संदिग्धों को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

किराये के मकान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 08 संदिग्धों को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

 

सोना पॉलिश वाले डुप्लीकेट कंगन रखकर सोने का बता ठगी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे कवर्धा।

आरोपियों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकामयाब पहुंचाया सलाखों के भीतर।

कवर्धा,थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर शहर के अलग-अलग वार्डों एवं ग्रामीण इलाकों में टीम भेजकर किराये/ डेरा बना कर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें कुल 123/ मकानों की चेकिंग की जा चुकी है, एवं मकान में रहने वाले व्यक्तियों का आधार कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज मकान मालिक को आवश्यक तौर पर रखने हिदायत दिया गया है। इसी कड़ी में आज दिनांक-26/11/2021 को संदिग्ध व्यक्तियों के ग्राम धमकी में रूके होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धमकी से संदिग्ध व्यक्ति 01. मुकेश मनोहर पिता मनोहर धांदू उम्र 19 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ) 02. रविन्द्र लाल गिरदेवडे पिता लालगिर देवडे उम्र 27 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र) 03. विजय बल सिंह पिता बल सिंह सोलकी उम्र 24 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा (महाराष्ट्र) 04. प्रवीण बल सिंह पिता बल सिंह सोलकी उम्र 19 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ) 05 करन फुलचंद बेनपे पिता फूलचंद बेनपे उम्र 22 वर्ष सा. तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र। 06.संजय बापू राव बेनपे पिता बापूराव बेनपे उम्र 30 वर्ष सा. तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र। 07 अनिल मंगल येदानी पिता मंगल येदानी उम्र 30 वर्ष सा. अकोली हेटी थाना सेलू जिला वर्धा (महाराष्ट्र)। 08.फूलचंद लालजी बेनपे पिता लालजी बेनपे उम्र 39 वर्ष सा तालुका आरवी थाना खारंगना जिला वर्धा महाराष्ट्र से नाम पता एवं आवश्यक दस्तावेज के विषय में पूछने पर पुलिस को गुमराह कर रहे थे, जिस पर उनके सामान को चेक करने पर सोने का पोलिस एवं कंगन में सोना पालिश चढ़ा हुआ प्राप्त हुआ, जिसके विषय में आवश्यक जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिनकी नियत आम ग्राम वासियों को सोना पॉलिश करने के बहाने सोने चांदी के जेवरो को ठगी कर भाग जाना था, जिन्हें सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया। आरोपियों के विरुद्ध थाने में इस्तगाशा क्रमांक- 48,49 /2021 धारा -109 जा. फौ. तैयार कर एस.डी.एम. न्यायालय कवर्धा के समक्ष पेश किया गया है।