CG- अधीक्षिका की छुट्टी: गर्ल्स होस्टल में ब्वॉयफ्रेंड को बुलाती थी अधीक्षिका... अधीक्षिका पर गर्ल्स छात्रावास को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप... पुरुष मित्र छात्राओं पर डालते थे गंदी नजर... कलेक्टर ने तत्काल हटाया... मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh Allegation on Lady hostel superintendent Mungeli News: छात्रावास अधीक्षिका को हटा दिया गया है. छात्रावास की अधीक्षिका पर वहां रह रही छात्राओं ने छात्रावास को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि अधीक्षिका देर रात अपने पुरुष मित्र को छात्रावास में बुलाती है. इसके पहले भी छात्राओं ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका का पुरूष मित्र उनपर भी गन्दी नजर रखता है. गर्ल्स छात्रावास की अधीक्षिका की वहां रहने वाली सभी छात्राओं और रसोइए ने शिकायत कर दी. 

CG- अधीक्षिका की छुट्टी: गर्ल्स होस्टल में ब्वॉयफ्रेंड को बुलाती थी अधीक्षिका... अधीक्षिका पर गर्ल्स छात्रावास को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप... पुरुष मित्र छात्राओं पर डालते थे गंदी नजर... कलेक्टर ने तत्काल हटाया... मचा हड़कंप.....
CG- अधीक्षिका की छुट्टी: गर्ल्स होस्टल में ब्वॉयफ्रेंड को बुलाती थी अधीक्षिका... अधीक्षिका पर गर्ल्स छात्रावास को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप... पुरुष मित्र छात्राओं पर डालते थे गंदी नजर... कलेक्टर ने तत्काल हटाया... मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh Allegation on Lady hostel superintendent

 

Mungeli News: छात्रावास अधीक्षिका को हटा दिया गया है. छात्रावास की अधीक्षिका पर वहां रह रही छात्राओं ने छात्रावास को अय्याशी का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि अधीक्षिका देर रात अपने पुरुष मित्र को छात्रावास में बुलाती है. इसके पहले भी छात्राओं ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका का पुरूष मित्र उनपर भी गन्दी नजर रखता है. गर्ल्स छात्रावास की अधीक्षिका की वहां रहने वाली सभी छात्राओं और रसोइए ने शिकायत कर दी. 

 

कलेक्टर राहुल देव ने इस गंभीर प्रकरण पर SDM की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं. आदिवासी कन्या छात्रावास में किसी भी समय पुरूष साथी को बुलाकर मनमानी करने वाली अधीक्षिका को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया हैं. कलेक्टर राहुल देव ने साफ किया हैं कि अगर जांच रिपोर्ट में छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ मिली शिकायत में सत्यता पाई जाती हैं. तो इस पूरे मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

 

जरहागांव के प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में अधीक्षिका के पद पर पदस्थ हैं. छात्रावास की छात्राओं और स्टाफ की माने तो कन्या छात्रावास में बिना वैधानिक अनुमति के पुरूषों का प्रवेश वर्जित हैं. लेकिन सारे नियमों को दरकिनार कर छात्रावास अधीक्षिका आये दिन पुरुष मित्र को दिनदहाड़े छात्रावास में प्रवेश दिया जाता हैं. छात्राओं का आरोप हैं कि छात्रावास में प्रवेश के बाद उक्त सख्स के द्वारा छात्राओं के कमरें में भी ताक झाक की जाती है. 

 

मुंगेली दौरे पर पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से छात्रावास की छात्राओं और महिला स्टाफ ने मुलाकात कर अपनी समस्यांए बताई. मौके पर मौजूद कलेक्टर राहुल देव के संज्ञान में जैसे ही ये मामला आया. उन्होने सभी को इस पूरे प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से छात्रावास से हटाकर आदिवासी विभाग में अटेच कर दिया गया है. मुंगेली एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर इस पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया गया हैं.