CG विधानसक्षा BREAKING: सहकारिता संशोधन विधेयक मत विभाजन के बाद हुआ पारित… चर्चा के दौरान तीखी नोंकझोंक… सदन में भारी हंगामा.....
Cooperative Amendment Bill passed in Chhattisgarh Assembly Raipur: सहकारिता संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसक्षा में पारित हो गया. संशोधन विधेयक को मंजूरी के बाद सहकारिता के अहम पदों पर निर्वाचन की बाध्यता खत्म हो जायेगी. उसके बाद नियुक्तियां की जा सकेगी. सदन में सहकारिता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. विधेयक पर विपक्ष सहमत नहीं दिखा. जिसके बाद विपक्ष ने मत विभाजन मांग लिया. विधेयक पर पक्ष-विपक्ष ने वोट किया.




Cooperative Amendment Bill passed in Chhattisgarh Assembly
Raipur: सहकारिता संशोधन विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसक्षा में पारित हो गया. संशोधन विधेयक को मंजूरी के बाद सहकारिता के अहम पदों पर निर्वाचन की बाध्यता खत्म हो जायेगी. उसके बाद नियुक्तियां की जा सकेगी. सदन में सहकारिता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. विधेयक पर विपक्ष सहमत नहीं दिखा. जिसके बाद विपक्ष ने मत विभाजन मांग लिया. विधेयक पर पक्ष-विपक्ष ने वोट किया.
संशोधन विधेयक के पक्ष में 52 वोट पड़े. जबकि विपक्ष में 12 वोट पड़े. विधेयक पर चर्चा के दौरान शिवरतन शर्मा ने कहा की भाटापारा में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमे मंडी की नियुक्ति के लिए रुपए की मांग की गई है. इस बात को लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंडी नियुक्ति के पद बिक रहे है. पैसा देकर नियुक्तियां हो रही है. ऐसा बदलाव गलत होगा. शिवरतन रतन शर्मा के इस आरोप पर सत्ता पक्ष बिफर पड़ा.
सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस वक्तवय पर नाराजगी जतायी. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर कोई साक्ष्य है तो थाने में जाकर इसकी शिकायत करें. बाहर की बात यहां प्रदर्शित ना करे. जवाब में शिवरतन शर्मा ने कहा कि आसंदी अगर अनुमति दें तो सदन में वो साक्ष्य रखना चाहते हैं.