Tree plantation programme - सीआरपीएफ 150वी वाहिनी दोरनापाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए 250 पौधे...लोगो से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की




सुकमा-मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी, जलवायु का परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण की वजह से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है,बेहतर जनजीवन और स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है।
इसी बीच कोरोनाकाल के दौरान दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी के सीओ धर्मेंद्र सिंह, टूआईसी बिमलेश,डिप्टी कमांडेंट दीपक सिंह, डॉ रमा मूर्ति व सभी जवानों ने देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी अतुल्यनीय सहभागिता निभाते हुए
सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी दोरनापाल, दुब्बाटोटा(A/150बटालियन) और पेंटा(B/150बटालियन) तीनो कैंपों में जवानों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया, तीनो कैंपों में जवानों द्वारा कुल 250 पौधारोपण किया गया है।
जवानों ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की जितने ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, पर्यावरण में उतनी ही ज्यादा आक्सीजन होगी। इसलिए इसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए।