House Construction: सस्ते में घर बनाने का मौका- सरिया, सीमेंट, ईंट, रेत, टाइल्स के दामों में आयी भारी गिरावट, जाने क्या है ताजा रेट...
House Construction: Opportunity to build a house cheaply – There was a huge fall in the prices of rebar, cement, brick, sand, tiles, know what is the latest rate… House Construction: सस्ते में घर बनाने का मौका- सरिया, सीमेंट, ईंट, रेत, टाइल्स के दामों में आयी भारी गिरावट, जाने क्या है ताजा रेट...




House Construction Cost :
नया भारत डेस्क : ईंट, सरिया, सीमेंट से लेकर रेत तक सस्ता, घर बनाने का अब इंतजार हुआ खत्म? क्या आप अब तक किराए के मकान में रहते हैं घर बनाने के लिए आने वाले खर्च में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट का होता है. अगर सरिया के दाम में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च भी कम हो जाता है. फिलहाल, सरिया की कीमतें विभिन्न शहरों में काफी कम हो गई हैं, ऐसे में ये सस्ते में घर बनवाने का शानदार मौका है.
आज के समय में घर बनाना बड़ा महंगा सौदा हो गया है. अपना आशियाना तैयार करने के लिए लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी पड़ती है और फिर उसे तैयार कराने में सीमेंट-सरिया-रेत-गिट्टी जैसे सामानों पर भी भारी खर्च आता है. अगर आप भी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी अच्छा मौका है. दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा. (House Construction Cost)
अगले साल का न करें इंतजार :
Steel-Sariya के दाम में फेरबदल होता है तो इसके अनुरूप ही रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बदलाव दिखाई देने लगता है. इसके दाम बढ़ने पर कंस्ट्रक्शन का खर्च बढ़ जाता है और सस्ता होने पर खर्च में अच्छी खासी कमी देखने को मिलती है. दिवाली से ऐन पहले भी सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद इनमें फिर से तेजी देखी गई. लेकिन अब जबकि 2022 खत्म होने वाला है, तो आखिरी महीनों में एक बार फिर सरिया के दाम गिर गए हैं और ये दिवाली के समय से भी नीचे पहुंच गए हैं. अगर अगले साल का इंतजार न करते हुए आप अभी इसे खरीदते हैं, तो ये फायदे का सौदा साबित होगा. (House Construction Cost)
सरिया के दाम में भारी गिरावट :
बीते दिनों स्टीलमिंट के हवाले से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Steel की कीमत इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 40 फीसदी तक की गिर गई. अक्टूबर में इसका दाम 57,000 रुपये प्रति टन रह गया था. जबकि अप्रैल 2022 की शुरुआत में घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें (Steel Price) 78,800 रुपये प्रति टन के हाई पर पहुंच गई थी. वहीं स्टील पर लगने वाली 18 फीसदी जीएसटी दर को जोड़कर देखें तो अप्रैल में यह करीब 93,000 रुपये प्रति टन पर थी. बहरहाल, अब फिर से सरिया के दाम में भारी गिरावट आई है. बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत तमाम राज्यों के शहरों में यह सस्ता मिल रहा है. (House Construction Cost)
यहां जानें अपने शहर का ताजा रेट :
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में अलग-अलग हिसाब से कमी आई है. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. (House Construction Cost)
देश के प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना) :
शहर (राज्य) | 19 अक्टूबर 2022 | 12 नवंबर 2022 |
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) | 50,000 रुपये/टन | 47,200 रुपये/टन |
राउरकेला (ओडिशा) | 51,100 रुपये/टन | 48,200 रुपये/टन |
नागपुर (महाराष्ट्र) | 51,900 रुपये/टन | 49,900 रुपये/टन |
हैदराबाद (तेलंगाना) | 52,000 रुपये/टन | 49,500 रुपये/टन |
जयपुर (राजस्थान) | 53,100 रुपये/टन | 50,300 रुपये/टन |
भावनगर (गुजरात) | 54,500 रुपये/टन | 52,500 रुपये/टन |
गाजियाबाद (यूपी) | 52,200 रुपये/टन | 50,800 रुपये/टन |
इंदौर (मध्य प्रदेश) | 54,200 रुपये/टन | 52,000 रुपये/टन |
गोवा | 53,500 रुपये/टन | 52,000 रुपये/टन |
चेन्नई (तमिलनाडु) | 54,500 रुपये/टन | 52,600 रुपये/टन |
दिल्ली | 53,300 रुपये/टन | 51,500 रुपये/टन |
मुंबई (महाराष्ट्र) | 55,100 रुपये/टन | 53,000 रुपये/टन |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) | 55,200 रुपये/टन | 54,000 रुपये/टन |
जालना (महाराष्ट्र) | 54,000 रुपये/टन | 52,700 रुपये/टन |